कोरबा कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर गौठान संचालन में लापरवाही बरतने और शासन के विकास मूलक कार्यो में रुचि नहीं लिए जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित।
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
शासन के विकास मूलक कार्यों में रुचि नहीं लिये जाने पर हुई कार्रवाई।
कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर गौठान संचालन में लापरवाही बरतने और शासन के विकास मूलक कार्यो में रुचि नहीं लिए जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री झा ने आज जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र श्यांग पहुंचकर गौठान का औचक निरीक्षण किया। गौठान निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में विकसित किए गए गौठान में पहुंचकर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, चारागाह क्षेत्र आदि का अवलोकन किया। गौठान में सही तरीके से वर्मी कंपोस्ट निर्माण नहीं होने पर कलेक्टर श्री झा ने श्यांग गौठान के नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती सुजाता एन्थोनी पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चारागाह क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चारा उत्पादन नही होने तथा बाड़ी विकास के कार्यो का भी संचालन ठीक ढंग से नही होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की महत्वपूर्ण योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने और विकास कार्यों में रुचि नहीं लिए जाने पर नोडल अधिकारी श्रीमती सुजाता एंथोनी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश मौके से ही उपसंचालक कृषि को दिए। कलेक्टर के निर्देश उपरांत उपसंचालक कृषि ने ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्रीमती सुजाता एन्थोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती सुजाता का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय कटघोरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी
0 Comments