Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: गैंदाटोला थाना अंतर्गत खपराभाट के सबसे पुराने नामचीन शराब कोचिया पर पुलिस की कार्यवाही

 गैंदाटोला थाना अंतर्गत खपराभाट के सबसे पुराने नामचीन शराब कोचिया पर पुलिस की कार्यवाही 

नशे ने गिराया मानव मानसिंकता , हो रहे लाखों घर-परिवार बरबाद । 

गलत मानसिकता के हो रहें हैं शिकार , अवैध रूप से कर रहे शराब बिक्री ।

ग्राम खपराभाठ के चौंक पर अवैध शराब बिक्री करते

 1- 9 पौवा रोमियों देशी मंदिरा मसाला सीलबंद प्रत्येिक पौवा में 180 एमएल , किमती 900/- रूपये ,  2- 5 पौवा रोमियों देशी मंदिरा प्ले9न सीलबंद प्रत्येमक पौवा में 180 एमएल कीमती 400/- रूपये 3-  शराब बिक्री की नगदी रकम 600/- रूपये ,  को आबकारी एक्ट   के तहत किया गया जप्‍त एवं गिर0 । 

आरोपी - दरबार सिह साहू पिता पल्टु राम साहू , उम्र- 52 साल, पता- खपराभाठ , थाना गैंदाटोला , जिला राजनांदगांव , छ0ग0,



विवरण- दिनांक 14.01.2026 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा , अतिरिक्तज पुलिस अधीक्षक  पुष्पेनन्द्रश नायक ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव , मंजुलता बाज के मार्ग दर्शन में , थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्वो में जुआ , शराब , चोरी , गुमइंसान पता साजी व अन्ये संदिग्धन गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं इसी दौरान प्राप्त  मुखबीर सूचना अवैध शराब बिक्री करने से ग्राम खपराभाठ चौंक के पास एक दुकान पर रेड कार्यवाही कर पता तलाश कर पाये जाने एवं बिक्री करने वाले व्यीक्ति से पुछताछ करने से पेश करने पर शराब जप्‍त कर आरोपी को मौके पर गिर0 कर विधिवत कार्यवाही की गयी हैं । थाना गैंदाटोला पुलिस की नशे एवं अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगा ।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments