महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा कन्हारपूरी के किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के विरोध में करेगी धरना प्रदर्शन
विदित हो कि बागबाहर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम कन्हारपूरी निवासी कांतिलाल साहू के द्वारा कोसरंगी महासमुंद के एक राइस मिलर्स सुमित अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल को 3. 67000 का धान विक्रय किया गया था जिसका रुपये की मांग किसान द्वारा लगातार उक्त मिलर्स से किया जाता रहा लेकिन मिलर्स द्वारा रुपये ना देकर किसान के साथ अमानवीय व्यावहार किया जाता रहा वहीं किसान द्वारा उक्त बातें महासमुंद मंडी सचिव एवं पुलिस थाना खल्लारी को भी बताया गया था लेकिन इस पर कोई संज्ञान नही लिया गया रुपये ना मिलने और अमानवीय व्यावहार से क्षुब्ध होकर किसान द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया उक्त किसान के घर ग्राम कान्हारपूरी में शोक संवेदना व्यक्त करने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुबे लाल साहू ,पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद साहू ,जिला उपाध्यक्ष संजय मालवे , जिला महामंत्री भुवन साहू ,मण्डल उपाध्यक्ष हीरा साहू पूरन सबर ,भूषन नामदेव पहुँचे जहां मृतक के परिजनों से पता चला कि उक्त मामले की अभी तक कार्यवायी नही हुई है , साहू ने प्रेषज्ञप्ति जारी कर बताया कि यदि उक्त मामले में एक हफ्ता के अंतर्गत कोई कार्यवाही नही होती है तो उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा किसानों के साथ विकासखंड स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाब देही शासन प्रशासन की होगी
0 Comments