Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: गृह मंत्री ने की ज़िले के विकास कार्यों और कामकाज की समीक्षा

आशीष गुप्ता की रिपोर्ट  


गृह मंत्री ने की ज़िले के विकास कार्यों और कामकाज की समीक्षा


समाज के हर तबके, गरीब, मजदूर, जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले :गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू



   महासमुंद 1 सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण, गृह व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज ज़िला पंचायत सभागार में विभागीय अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की।  इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्याे और कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। समय-समय पर इनकी मानिटरिंग भी करें।  मंत्री  साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन  के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि समाज के हर वर्ग के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले।

   कलेक्टर  निलेश कुमार क्षीरसागर ने ज़िले में विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने गोधन न्याय योजना, स्वास्थ्य लोक निर्माण एवं आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य विभाग के अब तक कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया। बैठक में ज़िले के  विधायक व संसदीय सचिव  विनोद चंद्राकर महासमुंद, द्वारिकाधीश यादव खल्लारी,  देवेंद्र बहादुर सिंह बसना और सरायपाली विधायक  क़िस्मत लाल नंद, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल सहित पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ  एस.आलोक सहित विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

   गृह एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि जिले के गोठानों को बहु उपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मंत्री साहू ने फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि किसानों को इस दिशा में जागरूक कर कार्य योजना बनाई जाए। जिले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और सड़कों की मरम्मत का काम प्राथमिकता के साथ करें। यदि बड़े कार्य है, या सड़कों के नवीनीकरण और डामरीकरण और चौड़ीकारण कार्य  के लिए भी प्रस्ताव दें। श्रम विभाग की हितकारी योजनाओं से श्रमिक और उनके परिवार को लाभान्वित किया जाए।

  मंत्री साहू ने कहा कि अधिकारी राजीव युवा मितान क्लब पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी ज़्यादा ध्यान देने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है। .साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास स्वावलंबन, शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हें शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी जाए। उन्होंने स्थानांतरण नीति के तहत ज़िले में नियमानुसार निर्धारित प्रतिशत अनुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के स्थानांतरण के आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकता और दिव्यांग कर्मचारियों की मानवीयता के आधार पर परीक्षण उपरांत करने की बात कही। 

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे