अग्र पूज्य श्री गणेश जी की धूमधाम के साथ नम आंखों में की गई विदाई l
ईश्वर सिंह यादव _ मैनपुर
ग्यारह दिन का लगाई गई लड्डुवन, खीर, पुड़ी, रंभा फल आदि का भोग एवं किया गया रामायण का पाठ l
अग्रपूज्य गणेश होने पर हर जगह श्री गणेश जी की पहले पूजा होती है और प्रत्येक जगह 11 दिनों तक सेवा भावना के साथ पूजा आरती होने लगती है
ग्राम गुरजीभाटा टी के आश्रित पारा पतियालपारा में श्री श्री सार्वजनिक नवयुवक समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से गणेश प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक पूजा अर्चना धूमधाम के साथ किया गया ..
आपको बता दें कि इस छोटे से पारा पर प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम के साथ गणेश उत्सव को मनाते हैं 11 दिनों तक सेवा भाव से पूरे पारा के लोग खीर पूरी प्रसाद बनाकर श्री गणेश जी का भोग लगाते हैं यह पूजा को प्रथम पूजा मानकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और अंतिम दिन विसर्जन पर पूरे पारा के लोगों मिलकर गणेश की नगर भ्रमण कराकर विसर्जन करते हैं और इस वर्ष नगर भ्रमण बहुत ही जोर शोर से बाजे गाजे के साथ भ्रमण किया गया एवं महावीर तालाब पर भगवान श्री गणेश जी का महाआरती की और सभी ने सुख समृद्धि पाने की कामना की और गणपति बप्पा को अगले बरस जल्दी आने की नारा लगाया और अंतिम दर्शन कर विसर्जन किया... आरती के पश्चात श्री गणेश जी को विसर्जन किया गया विसर्जन पश्चात सभी स्नान कर वापस आए एवं सभी मिलकर भंडारा का आयोजन किया.. भंडारा में खीर पूडी और भोजन बनाकर एक साथ एक जगह बैठ कर भंडारा का प्रसाद मंत्रोचार कर सेवन किया एवं श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष पर रात्रि कालीन मनोरंजन हेतु ओड़िया पाला श्री श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा क्या गया ..इस गणेश पूजा में सार्वजनिक नवयुवक समिति का विशेष सहयोग रहा इस गणेश उत्सव में मुख्य कर्ता श्री ईश्वर सिंह यादव एवं श्रीमती कमला यादव रहे मुख्य पूजक रहे श्री जगदीश दास वैष्णव एवं सहयोगी पूजक के रूप में श्री अटल मोहन दास, श्री टुनेश कुमार दास, यशवंत दास, लक्ष्मीकांत वैष्णव, डीकचंद, नागेंद्र, नीलांबर, चेतन माझी, गगने दास, परमानंद, योगेंद्र दास, दीपक, बैकुंठ, नरसिंह, रुकमन, तरुण, मुक्तेश्वर, उमाकांत, जुगमन, हीरालाल, की उपस्थिति पर समस्त पारावासी का भरपूर सहयोग पर गणेश पूजा संपन्न हुई l
0 Comments