Ticker

6/recent/ticker-posts

Mainpur: अग्र पूज्य श्री गणेश जी की धूमधाम के साथ नम आंखों में की गई विदाई l

 अग्र पूज्य श्री गणेश जी की धूमधाम के साथ नम आंखों में की गई विदाई l


ईश्वर सिंह यादव _ मैनपुर


ग्यारह दिन का लगाई गई लड्डुवन, खीर, पुड़ी, रंभा फल आदि का भोग एवं किया गया रामायण का पाठ l


अग्रपूज्य गणेश होने  पर हर जगह श्री गणेश जी की पहले पूजा होती है और प्रत्येक जगह 11 दिनों तक सेवा भावना के साथ पूजा आरती होने लगती है


ग्राम गुरजीभाटा टी के आश्रित पारा पतियालपारा में श्री श्री सार्वजनिक नवयुवक समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से गणेश प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक पूजा अर्चना धूमधाम के साथ किया गया ..

आपको बता दें कि इस छोटे से पारा पर प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम के साथ गणेश उत्सव को मनाते हैं 11 दिनों तक सेवा भाव से पूरे पारा के लोग खीर पूरी प्रसाद बनाकर श्री गणेश जी का भोग लगाते हैं यह पूजा को प्रथम पूजा मानकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और अंतिम दिन विसर्जन पर पूरे पारा के लोगों मिलकर गणेश की नगर भ्रमण कराकर विसर्जन करते हैं और इस वर्ष नगर भ्रमण बहुत ही जोर शोर से बाजे गाजे के साथ भ्रमण किया गया एवं महावीर तालाब पर भगवान श्री गणेश जी का महाआरती की और सभी ने सुख समृद्धि पाने की कामना की और गणपति बप्पा को अगले बरस जल्दी आने की नारा लगाया और अंतिम दर्शन कर विसर्जन किया... आरती के पश्चात श्री गणेश जी को विसर्जन किया गया विसर्जन पश्चात सभी स्नान कर वापस आए एवं सभी मिलकर भंडारा का आयोजन किया.. भंडारा में खीर पूडी और भोजन बनाकर एक साथ एक जगह बैठ कर भंडारा का प्रसाद मंत्रोचार कर सेवन किया एवं श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष पर रात्रि कालीन मनोरंजन हेतु ओड़िया पाला श्री श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा क्या गया ..इस गणेश पूजा में सार्वजनिक नवयुवक समिति का विशेष सहयोग रहा इस गणेश उत्सव में मुख्य कर्ता श्री ईश्वर सिंह यादव एवं श्रीमती कमला यादव रहे मुख्य पूजक रहे श्री जगदीश दास वैष्णव एवं सहयोगी पूजक के रूप में श्री अटल मोहन दास, श्री टुनेश कुमार दास, यशवंत दास, लक्ष्मीकांत वैष्णव, डीकचंद, नागेंद्र, नीलांबर, चेतन माझी, गगने दास, परमानंद, योगेंद्र दास, दीपक, बैकुंठ, नरसिंह, रुकमन, तरुण, मुक्तेश्वर, उमाकांत, जुगमन, हीरालाल, की  उपस्थिति पर समस्त पारावासी का भरपूर सहयोग पर गणेश पूजा संपन्न हुई l

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे