Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय धोधा के छात्र छात्राओ के लिए डोगेन्द्र बना आईडल,टीचर स्टाफ,सहपाठी और परिजनों ने जताया गर्व।

लोकेशन:- जिला गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक


शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय धोधा के छात्र छात्राओ के लिए डोगेन्द्र बना आईडल,टीचर स्टाफ,सहपाठी और परिजनों ने जताया गर्व। 



   गंडई:- दिन सोमवार को नगर के नजदीकी स्कूल धोधा में अध्यनरत 11वी कक्षा के छात्र डोगेन्द्र साहू ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के पैर छू कर आशीर्वाद लिया दरअसल डोगेन्द्र साहू ने 10 में टॉप टेन में  9वा स्थान लाया था जिस पर उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में हैलीकाप्टर से 10 मिंनट का सैर करवाया और प्रोत्साहन राशि के तौर पर डेड लाख देने वाले है।  जिस पर रायपुर से वापिस आकर आज डोगेश्वर ने गुरुजनो का आशीर्वाद लिए है। बता दे कि हर बच्चा बुद्विमान होता है जरूरत होती है माँ बाप और गुरुजनों की प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन देते हुए शिक्षा देने की ऐसा ही डोगेश्वर साहू के साथ भी हुवा घर से पढ़ाई पर जोर देने और गुरुजनों के सही मार्गदर्शन एवं अपने पढ़ाई के प्रति रुचि ने उसे 10 वी बोर्ड में टॉप टेन में 9वे स्थान पर ला खड़ा किया बता दे कि मेधावी छात्र छात्राओ को प्रोत्साहन के तौर एक नयी अभिनव पहल करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैलीकाप्टर राईड्स का घोषणा किये थे जिसे बीते दिन उन्होंने पूरा भी किया लगभग 125 बच्चो को हैलीकाप्टर से सैर कराया गया एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सभी बच्चों को प्रोत्साहन राशि  डेढ़ लाख देने की घोषणा किये है। जिसके चलते धोधा स्कूल में डोगेश्वर साहू अब सभी छात्र छात्राओ के लिए आईडल बन चुके है सभी छात्र छात्राएं अब और अच्छे से पढ़ाई कर टॉप टेन में अपना नाम लाना चाहते है वही स्कूल स्टाफ के सभी टीचरों ने डोगेश्वर को क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दिए है। वही डोगेश्वर का सपना है कि आगे की पढ़ाई पूरा कर के एक बड़ा डॉक्टर बने और अपने क्षेत्र के लोगो का सेवा करे। उनके इस सपने को पूरा करने उनके माता पिता और परिवार भी उनके साथ खड़े है। 

Post a Comment

0 Comments