Ticker

6/recent/ticker-posts

|Korba: पाली में पांच कुंडी रूद्र महायज्ञ का आयोजन*

 पाली में पांच कुंडी रूद्र महायज्ञ का आयोजन*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



नगर पंचायत पाली में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के तत्वाधान में और दीपिका नंद जी महाराज (खंडेश्वरी महराज) के स्थानीय और दिशा निर्देशन में हो रहा है। जिसकी तैयारी में नगर वासी जुट गए हैं। पूर्व में यह आयोजन जनवरी माह में प्रस्तावित था किंतु कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था जो अब संपन्न होने जा रहा है। पाली में एक बार फिर धर्म और भक्ति की गंगा प्रवाहित होगी,इस साल जनवरी में ही रूद्र महायज्ञ के आयोजन हेतु यज्ञशाला का शिलान्यास एवं भूमि पूजन का कार्य विधिवत मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ था।नगर पंचायत पाली का हाई स्कूल खेल मैदान एक बार फिर रूद्र महायज्ञ के आयोजन का साक्षी बनेगा।  पाली में लगभग 19 वर्ष पूर्व जनवरी 2003 में रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन हुआ था। इसके बाद कोई बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं हुआ था। हाल ही में करोना जैसी महामारी जैसी विभीषिका के बुरे अनुभव के बाद नगर के धर्म प्रेमी श्रद्धालु नगर एवं क्षेत्र की आबोहवा में मंत्रोच्चार हवन से पवित्र करने के लिए ऐसे आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे थे। धार्मिक आयोजन के लिए संत श्री खंडेश्वरी  बाबा के सानिध्य में उनके प्रस्ताव पर नगरवासी सहर्ष तैयार हो गए और हाई स्कूल खेल मैदान में यज्ञशाला हेतु भूमि पूजन का कार्य श्री खंडेश्वरी बाबा के मार्गदर्शन एवं संत श्री दीपिका नंदेश्वर महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। और अब तिथि घोषित होने के बाद तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे