छत्तीसगढ़ डड़सेना (कलार) सिन्हा समाज ने सहस्त्रबाहु जयंती समारोह मांझीटोला में हर्षोल्लास से मनाई*
ग्राम मांझीटोला में रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ*
रक्तदान विश्व का सबसे बड़ा दान : गीता घासी साहू* रक्तदान को विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है ,जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरो रंग भी भरता है। रक्तदान करना न केवल सराहनीय बल्कि प्रेरणादायक है ।रक्तदान जीवनदान हैं हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह बात राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने ग्राम मांझी टोला में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
राजनांदगांव जिले के ग्राम मांझी टोला (बांधा बाजार) में सहस्त्रबाहु जी की जयंती पर सत्यम ब्लड ग्रुप एवं सिन्हा समाज व समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 31 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीता घासी साहू जी थे। साथ ही अतिथि के रूप में गुलाब गोस्वामी भाजपा मंडल अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी, भरत भूषण राजपूत मंडल महामंत्री ,श्रीमती योग माया साहू जनपद सदस्य, जनक लाल सोनवानी, ताम्रध्वज सिन्हा, कुंज बिहारी सिंन्हा ,झग्गर राम सिन्हा, बृजेंद्र बसु ,अनुज राम सिन्हा, तिलक जायसवाल ,पल्टन राम सिन्हा, रेशमा सुभाष परतेती, विजय कुमार सिन्हा ,पंकज कुमार एवं छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।
रक्तदान शिविर में 41यूनिट रक्तदान हुआ*
सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में शिक्षक ईश्वरी सिन्हा( जिला बालोद निवासी) ने 100 किलो मीटर दूर आकर रक्तदान किया।जिसके लिए पूरे गॉव ने गौरवान्वित महसूस किया और आभार जताया। कमल सिन्हा ने अपने जन्म दिन के मौके पर रक्तदान किया।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा की रिपोट
0 Comments