*कांग्रेस के केंद्र बिंदु मे रहते है किसान और मजदूर.. शुक्ला*
संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना......
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना तहत ग्राम छतौना मे चना वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमे मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने किसानों को चना बीज वितरण करते हुए कहा की छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ज़ब से सत्ता मे आयी है तब से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार योजनाओं को लागु किया जा रहा है जिससे किसान सम्पन्न बना सके।
मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने भूपेश सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए धान की क़ीमत 2640 रूपये एवं किसानो के कर्जा माफ़ी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा की कांग्रेस ने जय जवान और जय किसान के नारे को चरितार्थ किया है।
कार्यक्रम मे लगभग 100 किसानों को चना बीज वितरण किया गया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मनोहर सिँह राज, सरपंच प्रेम सिँह पैकरा,किसान कांग्रेस महामंत्री शिवदत्त पाण्डेय, ado श्री साहू, श्री बैसवाड़े, ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी लालू ठाकुर, गोलू शर्मा, वैभव सिँह,हीरा लाल सहित काफ़ी संख्या मे किसानो की उपस्थित रही।
0 Comments