Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: मर्ज के अफवाह से छात्राओ में दिखा गुस्सा एन एच 130 तीन घंटे तक जाम*

 *मर्ज के अफवाह से छात्राओ में दिखा गुस्सा एन एच 130 तीन घंटे तक जाम*

*तीन घंटे तक आवाजाही  प्रभावित आश्वाशन के बाद लौटे कन्या शाला के छात्र



*देवभोग*- गरियाबंद जिले के एन एच 130 को इसबार किसी गाँव के ग्रामीण या कोई राजनितिक दल ने नही बल्कि देवभोग कन्या हायर सेकण्डरी के 500 से अधिक छात्राओ ने जाम लगाया।जाम ऐसा था कि छात्राओ ने तीन घंटे तक सडक के बीच बैठकर अपने माँग के लिये प्रदर्शन करते दिखे छात्राओ सहित  स्कूल के प्राचार्यं दयाराम सिन्हा ने बताया स्कुल में विषय विशेषज्ञ की कमी है।अचानक सडक पर उतरीं छात्राओ के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन में भी हडकम्प मच गया।कन्याशाला के छात्रा इतने आंदोलित थी की इसकी सूचना भी स्थानीय प्रशासन को नही दिया।गाँधी चौक पर सडक पर बैठे छात्राओ से बातचीत करने स्थानीय प्रशासन के तहसीदार श्री कैवर्त्य थाना प्रभारी बोधन साहू,बीईओ देवनाथ बघेल पहुँचे और आंदोलन पर सडक पर जाम लगा रहे छात्राओ को  मनाने लगे वही उनकी समस्याओ को शीघ्र पूरा करने का आश्वाशन भी दिया। 

*मर्ज के अफवाह पर स्थायी रखने की माँग*



कन्या शाला के छात्राओ के बीच कन्याशाला को बालक शाला में मर्ज करने का अफवाह फैल गया था इस बात को लेकर छात्राओ मे भारी आक्रोश था हालांकि बीईओ देवभोग ने मर्ज करने की बात को नकार दिया वही इसे महज एक अफवाह बताया।जबकि शासन स्तर पर ऐसा कोई आदेश भी नही है।इस अफवाह को लेकर स्कूली छात्राओ ने जमकर नारेबाजी किया और कन्या शाला को स्थायी रखने की माँग करते दिखे।

*धुप मे सडक पर बैठी  छात्रा बेहोश*



प्रदर्शन कर रहे कन्या शाला के एक छात्रा बेहोश हो गयी जिसे देवभोग के देवमाता श्री हास्पीटल में भर्ती कराया गया जहाँ से कुछ देर बाद इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

*स्कुल में विषय शिक्षको की कमी*

देवभोग ब्लाक के एकमात्र  कन्या हाईस्कुल और हायरसेकण्डरी में विषय शिक्षको की कमी है प्राचार्य दयाराम सिन्हा ने बताया पाँच सौ दर्ज संख्या वाले इस स्कुल में विज्ञान अंग्रेजी सहित कई विषयो के शिक्षक नही है छात्रा रूपाली दास और वर्षा जगत ने कहा विषय शिक्षको का अभाव के कारण उनकी पढाई प्रभावित हो रही है।

*स्वामी आत्मानंद इंगलिश स्कुल भी कन्या शाला के भवन में*

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की उच्च श्रेणी की शिक्षा  शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक है देवभोग में ये स्कुल भी कन्याशाला के भवन मे संचालित है स्कुल संचालन को दो वर्ष हो गये खुद का भवन नही है एक भवन पर दो स्कुल संचालित होने से दोनो संस्था को कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है।स्कुल लगने के टाइमिंग को लेकर भी विवाद बना हुआ है और कन्या शाला के प्रदर्शन कर रहे छात्रा संचालित टाइमिंग को लेकर भी प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी है।

Post a Comment

0 Comments