राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत 35 कृषको को बीज वितरण
*गेंहूँ,चना उरद,सरसो के बीज अनुदान पर वितरण
मिनी किट और बीज ग्राम योजना में 35 कृषक लाभान्वित
राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत जिन अनाज और दलहन तिलहन का वितरण किया गया उसमे मिनीकिट मे शतप्रतिशत और केन्द्र प्रवर्तित बीज ग्राम योजना के तहत अनाज मे 50 और दलहन तिलहन मे 60 प्रतिशत का अनुदान मिला जिसमे क्षेत्रभर के 35.किसान लाभान्वित हुये।
बीज पाकर किसान के चेहरे पर दिखी खुशी
कृषि विभाग के इन योजना मे जिन किसानो ने योजना का लाभ उठाया उसमे से कदलीमुडा के वैद्धनाथ,सरगीबहली के सुरेन्द्र चुरपाल,सीनापाली मडने बाई माँझी, खवासपारा के घासीराम, मुंगिया के अरूण कुमार ने अनुदान पर बीज लेकर खुशी दिखाई।
सघन प्रचार प्रसार का दिखा अच्छा परिणाम
कृषि विकास अधिकारी नाग और उनके कृषि कर्मचारी के सघन प्रचार प्रसार के कारण क्षेत्रभर किसान अब इन योजनाओ का लाभ उठाकर दलहन तिलहन पर भी रूचि दिखा रहे है।
0 Comments