Ticker

6/recent/ticker-posts

GANDAI: केसीजी जिला धोबी सामज अध्यक्ष का चुनाव 30 नवम्बर को हुवा सम्पन्न। अशोक बने अध्यक्ष

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक

मो.9424294294


केसीजी जिला धोबी सामज अध्यक्ष का चुनाव 30 नवम्बर को हुवा सम्पन्न। अशोक बने अध्यक्ष


0 दिव्यांग होते हुवे भी पहुँचे समाज प्रमुख चुन्ने मतदान करने। 




गंडई पंडरिया:- प्रदेश में नया केसीजी जिला गठन के बाद प्रदेश सर्व धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर और रजक कार बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कौवजे के निर्देश पर केसजी जिला सर्व धोबी समाज का चुनाव 30 नवम्बर को सम्पन्न हुवा इस चुनाव में 243 मतदाताओं में 228 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुवे मतदान किये इस सामाजिक चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने भी हिस्सा लेते हुवे सामज प्रमुख चुनने में पीछे नही रहे खैरागढ़ के गोपी रजक और दुर्जन रजक ने मतदान केंद्र छुईखदान पहुँच कर मतदान करते नजर आए। वही  खैरागढ़, छुईखदान,गंडई,तीन राज के समाज प्रमुखों को वोट करने की प्राथमिकता दिया गया था चुनाव अधिकारी के रूप पी पी बलभद्र को नियुक्त किया गया जिनके द्वारा सफलता पूर्वक चुनाव करवाया गया। 


 इस चुनाव में जिला अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और महासचिव के पद पर चुनाव सम्प्पन हुवा जिसमे जिला अध्यक्ष के पद पर अशोक निर्मलकर नवागांव छुईखदान  विजय हुवे कोषाध्यक्ष  के पद पर हेमलाल निर्मलकर खैरागढ़ विजय हुवे और महासचिव के पद पर लतमार रजक लमरा गंडई विजय हुवे। सभी विजय प्रत्याशियों का काउंटिंग के बाद जीत की घोषणा चुनाव अधिकारी पीपी बलभद्र ने किया यह चुनाव छुईखदान मंगल भवन में 30 नम्बर को सम्पन्न हुवा । जीत के बाद सभी विजय प्रत्यासीयो को सामाजिक लोगो ने गुलाल लगा कर बधाई दिए।  


आप को बता दे कि धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मकर के अध्यक्ष बनने के बाद से उनके द्वारा  सर्व धोबी समाज को एक मंच में लाकर सभी को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। वही अलग अलग राज में बटे रोटी बेटी के नियम को खत्म कर सभी धोबी समाज को लेनदेन करने और संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे सब एक होकर अपनी सामाजिक बहुमूल्य को समझे संगठित हो। चुनाव 30 नवम्बर सुबह आठ बजे से शुरू हुवा जो दोपहर 03 बजे तक चला वही शाम 04 बजे वोटो की गिनती शुरू हुवा जो शाम 06 बजे के बाद परिणाम आया चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुवा।

Post a Comment

0 Comments