भाजपा मंडल कोमाखान एवं रेलवे संघर्ष समिति ने केंद्रीय रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन
महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
रेलवे स्टेशन तहसील कोमाखान के वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भाजपा मंडल कोमाखान एवं रेलवे संघर्ष समिति के नेतृत्व UB में तथा महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन में उड़ीसा प्रवास में पधारे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए उपस्थित सदस्यों ने केंद्रीय रेल मंत्री को अवगत कराया कि कोमाखान तहसील रेलवे स्टेशन 120 गांव एवं 70 ग्राम पंचायत के रोजगार व्यवसाय स्वास्थ्य शिक्षा एवं आवागमन का मुख्य केंद्र है यह रेलवे स्टेशन आने वाले समय में गरियाबंद एवं छुरा के रेलयात्रियों को भी अपनी और आकर्षित करेगा,कोरोना काल के पूर्व कोमाखान रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर (18529-18530 )ट्रेन जिसका की वर्तमान में स्टॉपेज नहीं है उसके स्टॉपेज एवं कोरोना पूर्व संचालित समय सारणी के अनुसार चलाए जाने की मांग की गई,सभी वर्ग के सर्वाधिक उपयोगी दुर्ग-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस(18425-18426) के स्टॉपेज की 14 वर्ष पुरानी मांग को भी रेल मंत्री के समक्ष आवेदन में रखा गया,रायपुर ल-जूनागढ़ पैसेंजर )(08275-08276)को भी कोरोना पूर्व संचालित होने वाले समय सारणी पर चलाए जाने की मांग रखी गई,कोमाखान रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दोहरे लाइन के कारण रेलवे क्रॉसिंग के बार-बार बंद होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए अंडरब्रिज की मांग की गई,इन सभी मुख्य मांगों के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने हेतु कुर्सियों एवं वेटिंग हेतु यात्री प्रतिक्षालय की मांग,प्लेटफार्म एवं रेलवे क्रोसिंग पर पर्याप्त रोशनी हेतु लाइट की व्यवस्था,यात्रियों एवं मालधक्के में काम करने वाले श्रमिक मजदूरों के शुद्ध पेयजल हेतु आरओ युक्त वाटर कूलर, महिला एवं पुरुष के लिए पृथक पृथक शौचालय की मांग की गई।
कोमाखान रेलवे स्टेशन के छोटी-बड़ी समस्त समस्याओं को ज्ञापन के रूप में सौंपने हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष कोमाखान भेखलाल(सागर)चंद्राकर,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू,जिला कार्यसमिति सदस्य नवीन पटेल,मंडल महामंत्री कलाराम नायक,भाजयुमो जिला महामंत्री एवं रेलवे संघर्ष समिति प्रमुख सदस्य नितिन जैन,मंडल उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल,मंडल कोषाध्यक्ष हिरेन्द्र उपाध्याय,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा,महामंत्री पंकज जैन एवं रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य नरेंद्र जैन,गोलू जैन आदि उपस्थित थे।
0 Comments