Ticker

6/recent/ticker-posts

Khaira: बिजली वितरण कंपनी की कार्रवाई के दौरान 106 उपभोक्ताओं से 1191960 रुपये बिल का किया गया भुगतान,

 बिजली वितरण कंपनी की कार्रवाई के दौरान 106 उपभोक्ताओं से 1191960 रुपये बिल का किया गया भुगतान, नियमित भुगतान का लाभ उठाने गांव-गांव लगेगा शिविर...


संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....


खैरा....... लिखित व मौखिक सूचना देने के बाद भी बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली वितरण कंपनी अब सख्त हो गई है।106 उपभोक्ताओं से 1191960 रुपये बिल भुगतान किया गया।लगातार बिल भुगतान करने समझाइश देने के साथ धारा 56 के तहत लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी के साथ पर्ची बांटी जा रही है।

                कार्यपालक निदेशक संजय पटेल अधीक्षक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री के निर्देशानुसार लंबे समय से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली हेतु कड़े निर्देश का पालन कर रतनपुर उप संभाग अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से लाइन विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है।विगत एक सप्ताह में 210 उपभोक्ताओं के विरुद्ध बकाया राशि वसूली हेतु लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की गई । जिसमे कार्रवाई के दौरान 106 उपभोक्ताओं से 1191960 रुपए बकाया बिल का भुगतान किया गया।सहायक यंत्री राजेंद्र कुमार गोड़ ने बताया कि घरेलू उपभोक्ता द्वारा नियमित बिजली बिल का भुगतान नहीं करने से हाॅप बिजली बिल योजना से उपभोक्ता वंचित हो रहे हैं। प्रति माह बिल भुगतान कर योजना के लाभ से जुड़ने ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। साथ ही ऐसे उपभोक्ता जो लगातार समय पर अपनी बिल का भुगतान कर योजना से लाभान्वित हो रहे हैं उन्हें पर्ची बांटा गया।

लाइन विच्छेदन के बाद पुनः अवैध तरीके से स्वयं लाइन जोड़ने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं 138 के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान सहायक यंत्री राजेंद्र कुमार गोड़,कनिष्ठ यंत्री कौशल जायसवाल, कनिष्ठ यंत्री प्रशिक्षु ज्योत्सना मिश्रा, लाइन कर्मचारी चैतानंद दुबे,केशव ध्रुव, कृष्ण कुमार हथगेंन, तुलाराम विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारी कार्यवाही में सम्मिलित रहे।


गांव गांव लगेगा शिविर ----- लोक अदालत से नोटिस जारी होने के बाद भी उपभोक्ताओं के द्वारा बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है।भुगतान की प्रक्रिया को सुगम व सरल सुविधा देने गांव-गांव शिविर लगेगा। जहां कानूनी प्रक्रिया के साथ विद्युत विच्छेदन से बचने बिजली बिल जमा करने जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments