एबीवीपी बेरला ने शोभायात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती
बेरला :-देश की विरांगना पराक्रम और साहस के प्रतिरूप रानीलक्ष्मीबाई सभी के लिये प्रेरणादायी है जिसके जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला के कार्यकर्ताओं ने नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया।
जिसमे नारी शक्ति को प्रदर्शित करते ,विभिन्न रूपों में रानीलक्ष्मी बाई ,भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, ज्योतिबा फुले जैसे विभिन्न नारी शक्तियों के स्वरूप में अभाविप के छात्रा कार्यकर्ता दिखाई दिए, विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ लंबी पंक्ति में परिषद की शोभायात्रा में शामिल हुए जिसका प्रारम्भ बस स्टैंड बेरला से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए गौठान में आकर यात्रा समाप्त हुई । जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नारी महिमा को बताते झांकी प्रस्तुत की गई। अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ब्रह्मा कुमारी सुनीता दीदी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से ..... के साथ अभाविप के पदाधिकारी उपस्थित रहे। शोभायात्रा में 600 से अधिक विद्यार्थियो,कार्यकर्ताओ ने सहभाग किया। अभाविप बेमेतरा जिला के जिला संयोजक श्री दुर्गेश वर्मा ने संगठनात्मक परिचय देते हुए रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस को बताया ।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन नगर मंत्री किशन साहू ने कीया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग विभाग के विभाग छात्रा प्रमुख मुस्कान कोठारी , नगर अध्यक्ष अंकुश साहू जी, नगर सहमंत्री हेमाल्या पाटिल गुंजल वर्मा महाविद्यालय प्रमुख निशा चौबे लवकुश साहू निशा साहु, झमिता मनोरमा गंधर्व साहू मेहुल आदित्य देवांगन, प्रवीण, लोचन साहू, दुर्गेश साहू पप्पू ध्रुवे, मुदित देवांगन, मयंक कैम्पस कार्यकारणी सदस्य मेनका साहू, मेघा नायक, युराज वर्मा, सरस पाण्डेय योगदास साहू, शिवम् सोनी, भूलेश्वरी, नीलिमा, यसराज, रानी कौसिल्या, कमलेश साहू, रौशनी चेतना टेमन श्रेया, खोमेश्वरी, संजना एवं बेरला विद्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
0 Comments