Ticker

6/recent/ticker-posts

Mungeli: महतारी हुंकार रैली में शामिल होने लोरमी मण्डल की बैठक सम्पन्न-

 महतारी हुंकार रैली में शामिल होने लोरमी मण्डल की बैठक सम्पन्न-



बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शराब बंदी का वायदा किया था,जिसे वह भूल चुकी है, प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है,छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है।

         उक्त बातें लोरमी विधानसभा के प्रभारी रामकुमार भट्ट ने लोरमी मण्डल द्वारा आयोजित बैठक में कही।उन्होंने आगे कहा कि 11 नवंबर को बिलासपुर में होने वाली महतारी हुंकार रैली को सफल बनाने आज से ही जुट जाए।आगामी दिनों में संगठन का विस्तार होगा।हर बूथ में 25 कार्यकर्ताओं का भौतिक सत्यापन का काम भी हमे करना है जिसके लिए हम सभी को अभी से तैयारी कर लेनी है।


              बैठक को लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि दुष्कर्म सहित महिला अत्याचार का ग्राफ रोजाना नई उंचाई छू रहा है। सरकार और कांग्रेस के समर्थन से जुआ और सट्टा का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिससे बर्बाद हो कर लोग आत्मघाती कदम उठा रहें हैं। इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महिला शक्ति महतारी हुंकार रैली के माध्यम से सड़क में उतरेगी। 

            बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहा कि 11 नवंबर को बिलासपुर में होने वाली महतारी हुंकार रैली कार्यक्रम जिसमे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आना सुनिश्चित हुआ है,जिसमें लोरमी मण्डल को 350 महिलाओं को ले जाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए कार्यक्रम को सफल का आह्वान किया।

       बैठक का संचालन अध्यक्ष दिनेश साहू ने और आभार महामंत्री सुशील यादव ने किया।

             इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष धनीराम यादव, धनेश साहू वरिष्ठ नेता राकेश दुबे, लक्ष्मी सेवक पाठक, विनय साहू, तितरा राजपूत, विक्रम सिंह,रामावतार राजपूत, रामकलम नेताम,मण्डल महामंत्री विश्वास दुबे राजेंद्र साहू,घनश्याम खत्री,महेंद्र खत्री,खड़ानन कश्यप,अशोक साहू,शैलेंद्र जायसवाल,अभिषेक पाठक,पार्षद गण घनेद्र सिंह राजपूत सुरेश श्रीवास,दुर्गेश तिवारी,मुकुल तिवारी,सत्यनारायण,राजपूत सीताराम साहू नारायण राजपूत जनार्दन शास्त्री चंद्रमणि साहू रमेश कुमार यादव गौरी शंकर राजपूत श्रीमती सावित्री राजपूत,महेश खत्री नारायण जायसवाल,भगवान सिंह राजपूत, विनय जायसवाल, सीताराम साहू,बालक नरेन्द्र यादव, तामेस्वर साहू,दीपक प्रजापति, पवन गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता,राजू साहू,मुकेश साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments