Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: एसडीएम की आदेश को दरकिनार कर धज्जियाँ उड़ाते हुए कुंदरूपारा से लगे ग्रीन लैंड जमीन जिसे राजस्व हल्का 06 के नकल जारी कर्ता ने चहते भूमाफिया को जारी करते रहे नकल , इधर फिर हुआ रजिस्ट्री

 एसडीएम की आदेश को दरकिनार कर धज्जियाँ उड़ाते हुए कुंदरूपारा से लगे ग्रीन लैंड जमीन जिसे राजस्व हल्का 06 के नकल जारी कर्ता ने चहते भूमाफिया को जारी करते रहे नकल , इधर फिर हुआ रजिस्ट्री


जिले में ग्रामीण स्तर पर कृषि योग्य भूमि को नही बक्स रहे दलाल , इन लोगो का नीचे से ऊपर तक सेटिंग में होता है बिक्री नकल पर खेल--



बालोद :- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम की आदेश को दरकिनार कर धज्जियाँ उड़ाते हुए कुंदरूपारा से लगे ग्रीन लैंड जमीन को नकल कर्मी द्वारा अपने चहेते भूमाफिया को नकल जारी हैं जिसका 24 नवंबर को एक प्लांट की रजिस्ट्री भी हुआ हैं।जानकारी के अनुसार जनवरी माह में नगर पालिका द्वारा जारी किए गए 17 भूस्वामियों में से एक बिना पार्पर्टी फर्म वाले  संचालक को राजस्व नकल कर्मी द्वारा खसरा नंबर 917/1 रकबा 1.473 को टुकड़ो में नकल जारी किया हैं जिसका 24 नवंबर को रजिस्ट्री भी हुआ है अभी तक  7 नकल जारी बिक्री नकल जारी होता रहा यहां तो बिना आर आई के होता है नजरी नक्शा जिस पर मुहर  लगत है पंजीयक का

कुंदरूपारा स्थित ग्रीन लैंड की बिक्री नकल पर रोक फिर भी जारी किए गए नकल शहर के आसपास किसी भी जगह पर अवैध प्लाटिंग चोरी छिपे नहीं हो रही है बल्कि खुलेआम हो रही है। अवैध प्लाटिंग वाले भूमि के रकबे व जमीन दलालो की जानकारी संबंधित हल्के के पटवारियों को है फिर भी रजिस्ट्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका है।बिक्री नकल रोके जाने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग वाले कुंदरूपारा से लगे ग्रीन लैंड जमीन पर नकल जारी कर रजिस्ट्री किया गया हैं।

एसडीएम के आदेश की नकल कर्मी धज्जियां उड़ाते हुए अपने चहेतों भूमाफिया को आज की तारीख में जारी कर रहे नकल प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखकर यहां खेत खलिहान की आवासीय प्लाट के रूप में खरीदी बिक्री हो रही है। बता दे बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में हो रहे अवैध प्लांटिंग पर लगातर खराब प्रकाशित करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था जिसके बाद एसडीएम आनन फ़ानन में बालोद शहर में अवैध प्लांटिंग पर नकल देने पर रोक लगाने के लिए  नकल कर्मी पटवारी  को निर्देशित किया गया था लेकिन एसडीएम की आदेश को दरकिनार कर धज्जियां उड़ाते हुए आज की तारीख में राजस्व नकल कर्मी अपने चहेते लोगो को नकल जारी कर किया गया हैं।जिन लोगो के नाम पर जमींन हैं, मध्यस्थता कर दूसरे भूमाफिया कर रहे अवैध प्लांटिंग प्रशासन ने तीन अवैध प्लाटिंग के लिए लगाए गए सीमेंट पोल को भी उखाड़ दिया था। मामले में नगर पालिका ने भू-मालिकों को नोटिस जारी किया था। यहां अवैध प्लाटिंग में 11 दलाल और 20 से ज्यादा भू मालिक हैं, जिनके द्वारा एग्रीमेंट किया गया है। जिन लोगों के नाम पर जमीन है, उनकी जमीन पर दूसरे भूमाफिया अवैध प्लाटिंग कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे कर रहे हैं।


*जमीन दलाल के खिलाफ किया था कार्रवाई* 


जमीन दलालों द्वारा बिना कोई सुविधा के और स्तरहीन सड़क का निर्माण कर अवैध प्लाटिंग की जमीन को टुकड़े-टुकड़े में बेचा जा रहा था। जिस पर 23 फरवरी को प्रशासन की टीम द्वारा शहर के खसरा नंबर 917/1 रकबा 1.473 हेक्टेयर कुन्दरूपारा में अवैध प्लाटिंग की सड़कें खोदकर कर जमीन दलालों के खिलाफ कार्रवाई किया था।


*राजस्व नकल कर्मी कांट रहे जमकर चांदी* 


दरअसल रिकार्ड अपडेट कर बिक्री नकल जारी करने को लेकर नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसमे भुइंया साफ्टवेयर में डिजिटल खसरा, नक्शा व बी-1 के आधार पर जमीन की खरीदी-बिक्री का सौदा होता है। भुइंया सॉफ्टवेयर में खसरा, नक्शा और सॉफ्टवेयर जनित खसरा, नक्शा, बी-1 के आधार पर क्रय-विक्रय का सौदा तो आसानी से हो जाता है। लेकिन जब टुकड़ों में रजिस्ट्री करवानी हो तो संदिग्ध नकल कर्मी जमकर चांदी कांटते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे