Ticker

6/recent/ticker-posts

BELGAHANA: पचरा के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी,पचरा मे खुलेगा धान खरीदी केंद्र

 पचरा के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी,पचरा मे खुलेगा धान खरीदी केंद्र



बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट.......





किसानों मे ख़ुशी की लहर

छतीसगढ़ शाशन द्वारा धान खरीदी की व्यापक व्यवस्था पुरे प्रदेश मे की जा रही है जिससे किसान भूपेश सरकार के प्रति अपना आभार और विश्वास जताते रहते है कोटा विधानसभा क्षेत्र के पुडू पचरा क्षेत्र के किसान अपनी फ़सल बेचने पहले चपोरा जाते थे जो जिला का सबसे बड़ा धान खरीदी केंद्र था वंहा बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण उन्हें तकलीफ होती थी जिसके समाधान के लिए वंहा के कृषक पचरा मे नया धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग लगातर कर रहे थे अपनी मांगो को लेकर कृषक गन मंडी अध्यक्ष कोटा के साथ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक से मिलकर अपनी व्यथा व्यक्त करने पंहुचे किसानों की समस्याओं से वाकिफ होकर नेताद्वय द्वारा खाद मंत्री अमरजीत भगत से चर्चा कर नए धान खरीदी केंद्र सेमरिया एवं पचरा मे खोलने की खोलने की मांग की जिसे संज्ञान मे लेते हुए खाद्य मंत्री द्वारा शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया गया था जिसे पूरा करते हुए शाशन द्वारा 23दिसंबर को आदेश जारी कर धान उपार्जन केंद्र खोलने की घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया

शाशन के आदेश जारी होने के बाद मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान का आभार जताते हुए कांग्रेस सरकार को किसान हितैषी सरकार बताया

धान खरीदी केंद्र खुलने से पुडू क्षेत्र के राजेश्वर टोप्पो, मिथलेश मानिकपुरी, राजेंद्र जायसवाल, आगर दास, रामजी पैकरा, आनंद पैकरा, समीर खान, मंडी सदस्य मोती पैकरा, जनपद सदस्य धन सिँह, उपसरपंच बेचन दास मानिकपुरी, महादेव पैकरा,रवि दास मानिकपुरी, केवल दास मानिकपुरी,रूप सिँह पैकरा, राम जी कैवत्या, मनमोहन पैकरा, गिरधारी सिँह, एवं अन्य किसानों ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments