Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज से राउत नाचा में देर रात तक जमकर थिरके यदुवंशी*

 गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज से राउत नाचा  में देर रात तक जमकर थिरके यदुवंशी*

*क्षेत्रीय विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोसला



कोरबा पाली =विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली में  गड़वा बाजा और मुरली की तान पर  देर रात तक राउत नाचा दल जमकर थिरके राउत नाचा  में पाली विकासखंड के अनेकों ग्राम पंचायत के कई क्षेत्रों से नर्तक दल सुबह से सिल्ली पहुंचने लगे थे। जैसे मानो वहां मेला लगा हुआ था।

इस राउत नाचा  में अनेकों ग्राम पंचायत  भर से यदुवंशी शामिल हुए। दलों के कलाकारों ने रंग-बिरंगे कपड़ों पर कौड़ियां जड़ी जैकेट और अलग-अलग तरह की चमकदार रंगीन टोपियां पहनी थी जो काफी आकर्षक लग रही थीं। शाम होते ही दल सज-धजकर आयोजन स्थल पहुंचे। 

इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 प्रतिनिधि  विजय बहादुर जगत,(भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री) शामिल थे। 

इस कार्यक्रम में विधायक मोहित राम केरकेट्टा के कहा कि राउत नाचा यादवों द्वारा किया जाने वाला एक सामूहिक नृत्य है जो कृष्ण के वंशज हैं। उनके लिए यह  श्री कृष्ण जी की पूजा के प्रतीक के रूप में है इस तरह के सामूहिक आयोजन से समाज में एकता को दर्शाता है। एवं विजय बहादुर जगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोक नृत्य राउत नाच जितना प्रसिद्ध पारंपरिक नृत्य है ,उतने ही प्रसिद्ध उसमे कहे जाने वाले दोहे हैं । किसी भी नृत्य में डांस करने के लिए सॉन्ग जिस प्रकार जरूरी है उसी प्रकार राउत नाच के लिए दोहा जरूरी है। इस आयोजन में क्षेत्र के आसपास लोगों में काफी उत्साह, उमंग देखा जाता है। 

इसमें पहला इनाम  5001 रूपये निरधी को मिली व दूसरा इनाम  4001रूपये धावा, एवं  तीसरा इनाम  3001 रूपये सिल्ली दिया गया।  जनपद सदस्य श्यामा पाण्डेय,सरपंच  राजू  जगत अनिल गुप्ता 

हेमलता जायसवाल स्वा०विभाग

सरपंच सिल्ली,  भुवन पाण्डेय गंगाबाई यादव,हरिसिंह

हरिराम नेताम, भूपूर्व सरपच

मोती दास, सूरज मरावी, पुनिदास ,समस्त यादव परिवार दूज बाई ,समस्त पंचगण सिल्ली

सुनीता बाई पंच,  आदि  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments