Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: जन समस्या निवारण शिविर मे मिले सैकड़ों आवेदन

 जन समस्या निवारण शिविर मे मिले सैकड़ों आवेदन

मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला हुए शामिल


बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......




कोटा विकास खंड के ग्राम पंचायत करवा के हाई स्कूल मैदान मे विकास खंड स्तरीयजन समस्या शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के 14 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया गौरतलब है की जिलाधिकारी सौरभ सिँह के निर्देशानुसार कोटा विकास खंड के विभिन्न जगह पर शिविर लगाया जा रहा है जिससे क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगो का निराकरण किया जा सके

करवा शिविर मे 283 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे अधिकांश आवेदन को मौक़े पर निराकृत किया गया शेष आवेदन को अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को भेजनें की बात कही गई

शिविर मे सबसे ज्यादा आवेदन राशन कार्ड, आवास, शिक्षक कमी, पेंशन आवेदन, सहकारी बैंक मे लेनदेन संबधित, सड़क, सामुदायिक भवन, बिजली कनेक्शन एवं अन्य विषय रहे

ग्रामवासियो ने बेलगहना मे सहकारी बैंक खोलने, बेलगहना कोंचरा मार्ग निर्माण, मांगो को प्रमुखता से रखा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जन समस्या के निराकरण हेतु शिविर लगाकर जन समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है श्री शुक्ला ने तुलफ अमागोहन, कोंचरा बेलगहना मार्ग स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए क्षेत्र वासियो को बधाई दी


खोँगसरा से आये हुए उपसरपंच रवि प्रताप सिँह, अजहर खान, मोनू दास, चितरंजन शर्मा ने सामूहिक रूप से क़ृषि विभाग एवं उधानिकी विभाग के अधिकारीयों के द्वारा खोँगसरा क्षेत्र मे नहीं जाने की शिकायत की

मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, आशीष मिश्रा, उत्तम जायसवाल द्वारा जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक वर्मा के द्वारा किसानों को पर्याप्त राशि नहीं देने एवं किसानों को बेवजह परेशान करने की शिकायत की गई, कसईबाहरा के सरपंच एवं ग्रामीणों के जत्था वंहा पदस्थ शिक्षक शंकर कैवर्त के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लेकर पंहुचे एवं संतोषजनक कार्यवाही न होने पर संयुक्त संचाल्क कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी देने की बात कही 

कार्यक्रम मे सोनपुरी की वृद्ध महिला धनबाई को छड़ी प्रदान की गई

शिविर मेमंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, मंडी उपाध्यक्ष अश्वनी सिँह,विधायक प्रतिनिधि विकास सिँह, बैकुंठ नाथ जायसवाल, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, आशीष मिश्रा, रविप्रताप सिँह, मोनू दास, अजहर खान, चितरंजन शर्मा, सरपंच रंजीता सिँह, सरपंच अजय पैकरा,सरपंच शत्रुघ्न सिँह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी युवराज सिन्हा, संजय यादव, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, डॉ रघुवंशी, सहित सभी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे

शिविर मंच संचालन भोला दास मानिकपुरी एवं आशीष दुबे द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे