कोटा क्षेत्र को मिली कई सौगातें
कोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए कल का दिन सौगातों से भरा रहा
बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट.......
कोटा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों मे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला छतीसगढ़ सरकार द्वारा आम जनता को राहत पंहुचाने के उद्देश्य से परिवहना सुविधा केंद्र के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस एवं संबधित कार्यों के लिए समूह एवं संस्था को चयनित कर केंद्र बनाया गया है, बेलगहना मे शुभ परिवहन सुविधा केंद्र का चयन किया गया जिसके शुभारम्भ पर छतीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान, मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला शामिल हुए और केंद्र का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए बेलगहना क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए सभी से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की अपील की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया तातपश्चात ग्राम बनाबेल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं के साइकिल वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित हुए उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने छात्राओं को नए साइकिल मिलने की बधाई दी और कहा की छतीसगढ़ की सरकार बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है जिसका लाभ मिलने से छतीसगढ़ की बेटियां अपना और अपने प्रदेश का नाम रौशन कर सकती है
विद्यालय के प्राचार्य ने नए विद्यालय भवन की मांग करते हुए शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान एवं मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने आगामी बजट मे शामिल कर इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया
बनाबेल विद्यालय मे थोड़ा विलम्ब होने के बाद भी काफ़ी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे
बानाबेल कार्यक्रम के बाद ग्राम मँझवानी के ग्रामीण जनो को जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वीकृत पानी टंकी एवं पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया
अतिथियों का ग्राम मँझवानी के सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामवासियो के द्वारा गरमजोशी से स्वागत किया गया मंचाशीन नेताओं से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं एवं मांग से अवगत कराया पंच मनहरण यादव ने ग्राम मे सीसी रोड, लीड गोदाम, पुलिया निर्माण की मांग रखी जिसके स्वीकृति की घोषणा मंच से की गई
कार्यक्रम मे महिलाओं ने पेंसन, राशन कार्ड, आवास संबधित समस्याओं को रखा
कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मंडी उपाध्यक्ष अश्वनी उद्देश्य, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, प्रदेश महामंत्री आशीष मिश्रा, प्रदेश सचिव शिव दत्त पाण्डेय, उपसरपंच कपिल जायसवाल, मनोज बाजपेई, हनुमान अग्रवाल, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, धनीराम प्रजापति, चंद्रिका सोनी, सुखसागर दास, बालेश्वर सोनी, संतोष तिवारी, मोहित प्रधान, सोनू गुप्ता, अमित शर्मा, पवन सिँह, हैप्पी गुप्ता, मुकेश साहू, बंटी कश्यप, रवि कोल, बंटी रजक,संजय सोंधिया, सुमन दास पूरी, दिलीप गुप्ता, अशोक केशरवानी, अविनाश चौहान, वरुण घोष, चन्द्रकला मराठा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलबाला कुजूर, बालकुनवर बासोर,खोर बाहरीन बाई सहित काफ़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments