छत्तीसगढ़ धान खरीदी भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने समिति प्रबंधक को बनाया जा रहा हैं ।बलि का बकरा
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी एक माह पूरा हो गया किन्तु धान उठाव के नाम से सिर्फ प्रबधक को आश्वासन ही मिलते आ रहा हैं आप धान खरीदी चालू रखो आपका धान खरीदी केन्द्र की धान को 72 घण्टो में उठाव करवा लिया जाएगा सिर्फ आश्वासन जमीनी हकीकत कुछ और न ही धान उठाव हो पा रहा हैं।ऊपर से ऑनलाइन से जो टोकन कट रहा हैं उसे खरीदी करने में परेशानी लेबरों के कारण परेशानी हो रहीं हैं।खरीदी केंद्र में धान की आवक ज्यादा होने के कारण लेवर कम पड़ रहा केंद्र में धान तौलने के बाद फड़ में धान जैसे के तैसे रखा हुआ हैं।उसे छल्ली करने के लिए हमाल की जरूरत पड़ रहीं हैं।कई धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक हमाल बाहर से बुलवा कर ज्यादा पैसे देकर काम करवा रहा हैं ।पिछले समय जो धान सुखत की बात आई थी उसकी डर सता रहा हैं प्रबंधको को 72 घण्टो में उठाव करने की बात अधिकारियों द्वारा किया जाता हैं जाके केंद्र में देखें कि क्या हाल हैं ।परन्तु ऐसा नहीं हैं ।भूपेश काका धान खरीदी में व्यवस्था बना नहीं कर रहीं और प्रबंधकों को परेशान किया जा रहा हैं।प्रबंधको की मांगें भी पूरी नही कर पा रहीं हैं जब से सरकार बनी हैं।अभी तक धान खरीदी में अच्छे से व्यवस्था बना नही पाई हैं भूपेश सरकार अपनी झूटी वाहवाही लूट रहीं हैं।बहुत से केंद्र में धान खरीदी बन्द होने के कगार में हैं । जोशीलमती गैंदा टोला मुसरा केन्द्र नोटिस जारी हुआ प्रबधक हटाया गया ।सिर्फ अपनी नाकामी को ढंकने के कारण प्रबंधको को परेशान किया जा रहा हैं।सरकार अधिकारियों के द्वारा
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा की रिपोट
0 Comments