सक्ती के शिशु अस्पताल में हायरिंग चिकित्सा विशेषज्ञ के मदद से हुआ सफल महिला नसबंदी और सिजेरियन ऑपरेशन
09 दिसंबर 2022/ जटिल प्रसव को सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से किया गया नंदेली निवासी गर्भवती माता प्रसव पीड़ा के कारण शासकीय शिशु अस्पताल सक्ती लाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने गर्भस्थ शिशु के फिटल डिस्ट्रेस होने के कारण तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी।और इस परिस्थिति कि सुचना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर को फोन के माध्यम से दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थिति से सक्ती कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना को अवगत कराया कलेक्टर पन्ना के मार्गदशन में तत्काल हायरिंग प्राइवेट प्रेक्टीशनर के रूप में डाक्टर कल्पना राठौर को बुलाया गया, तथा रायगढ़ मेडिकल कालेज के एनास्थेटिक विभाग के एसिटेंट प्रोफेसर डाक्टर अशोक सिदार को एनस्थेसिया हेतु बुलाया गया। दोनों डाक्टर ने सक्ती शिशु अस्पताल के ओटी स्टाफ के साथ सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर 3.7 kg वजन के गर्भस्थ शिशु की डिलीवरी कराई, गर्भवती माता और शिशु दोनों स्वस्थ हैं।सिजेरियन उपरांत डाक्टर की टीम ने 4 और महिला नसबंदी की सफल सर्जरी की। और लंबे समय से बाधित सेजेरियन सेक्शन आपरेशन सुविधा की सफल संचालन सक्ती के शासकीय शिशु अस्पताल में चालू किया। सर्जन की टीम में डॉक्टर कल्पना राठौर स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉ अशोक सिदार एनास्थेटिक विशेषज्ञ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती की मेडिकल टीम मौजूद रहे। सकती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने सर्जन टीम को बधाई दी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती डॉक्टर सूरज सिंह राठौर ने सर्जन टीम को धन्यवाद किया।
छत्तीसगढ़ vision tv न्यूज़, जिला - शक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र पांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट
0 Comments