सीएम ने भेंट मुलाकात में देवभोग को दिया कई सौगात
*अनावरण के लिये बाट जोह रहे शहीद के मूर्ति का किया अनावरण
देवभोग-- छग के मुखिया भूपेश बघेल बीते 5 तारीख से अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुये।गरियाबंद जिला के राजिम और विन्द्रानवागढ विस मे कई सौगात दिये।आज देवभोग पहुँचे सीएम बघेल ने देवभोग वासीयो के पुराने सपने का साकार कर दिया। भाजपा शासनकाल से नगर पंचायत का दर्जा देने की देवभोग वासीयो की माँग रही जिस पर छग के मुखिया ने घोषणा कर दी।हायर सेकण्डरी स्कूल के मैदान पर उपस्थित क्षेत्र के लोगो से सरकार के विभिन्न योजनाओ पर सीधे संवाद किया वही उनकी समस्या भी सुनी और कई समस्याओ का निराकरण भी किया।देवभोग भेंट मुलाकात में उनके साथ छग के खाद्य और गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत भी शामिल हुये।दोनो ने केन्द्र सरकार पर जमकर आरोप लगाया।
स्थानीय कांग्रेसीयो ने सीएम को पहनाया कौड का मुकट
जब सीएम मंच पर पहुँचे तब स्थानीय कांग्रेसीयो में अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव,ब्लाक अध्यक्ष भुपेन्द माँझी सुखचंद बेसरा,अरूण मिश्रा,घनश्याम प्रधान,सहित जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने क्षेत्रीय कौडी से बना हुआ मुकुट पहनाया।
देवभोग को नगर पंचायत और मिला कई सौगात
भेंट मुलाकात मे देवभोग पहुँचे सीएम ने राज्य सरकार के योजनाओ के क्रियान्वयन पर सीधे संवाद के बाद अपने उदबोधन में दवभोग को नगर पंचायत,झाखरपारा को उपतहसील,सीनापाली
में ग्रामीण बैंक ,मुंगिया नाला और बेलाट नाला में पुलिया सहित सौगातो की झडी लगा दी।मुख्यमंत्री जब सौगातो की घोषणा कर रहे थे तब उपस्थित क्षेत्रीय लोगो ने कका के जयकारे लगाये।
परिजन की माँग पर शहीद के नाम कालेज और मूर्ति का हुआ अनावरण
देवभोग के भेंट मुलाकात में जब शहीद भोजराज टांडिल्य के पिता ने आई टी आई कालेज को शहीद के नाम करने की माँग की तो सीएम ने इसकी घोषणा कर दी और स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी परिवार ने तीन साल से अनावरण के बाट जोह रहे सेनानी पं.श्यामशंकर मिश्र के मूर्ति अनावरण की माँग रखी तो सीएम ने इसके लिये प्रोटोकाल तोडते हुये अनावरण कर सेनानी परिवार के वर्षो माँग को पूरा कर दिया।
0 Comments