प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ तथा दीपकदास की गिरफ्तारी एवं भ्रष्टाचार को लेकर राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट कोमाखान मुख्यमंत्री को सौपेंगा ज्ञापन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
250 वर्ष से भी अधिक प्राचीन एवं ऐतिहासिक राधाकृष्ण जगन्नाथ हनुमान मंदिर कोमाखान के बहुमूल्य संपत्तियों पर भ्रष्टाचार,गबन एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा आदिवासी राजपरिवार के सदस्य राजा थियेन्द्र प्रताप सिंह को डराने,धमकाने,चमकाने एवं जातिसूचक गाली-गलौच देने के आरोपी दीपक दास महंत की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही को लेकर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ से ही प्रशासन के द्वारा चोरी भ्रष्टाचार एवं गबन के आरोपी दीपकदास को लेकर बहुत ही लापरवाही एवं ढिलाई बरती जा रही है,बार-बार प्रशासन को उच्च स्तरीय जांच के आवेदन देने के पश्चात भी आज पर्यंत तक इस गंभीर मामले में प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है,महासमुंद जिला प्रशासन के द्वारा धर्म संस्कृति और सूअरमालगढ़ के इतिहास से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय को केवल जनता और श्रद्धालुओं के संघर्षों और भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है,
इस लापरवाही एवं ढिलाई के कारण मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों,संपूर्ण नगर वासियों,राजपरिवार एवं हजारों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं तथा सर्व समाज समाज के मध्य आक्रोश एवं विरोध व्याप्त है,पूर्व में इस विषय को लेकर सर्व आदिवासी समाज एवं मंदिर ट्रस्ट के बैनर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं विशाल आंदोलन किया गया था,धरना प्रदर्शन के पूर्व,धरना प्रदर्शन के समय एवं धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन के पश्चात भी बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात भी सूअरमालगढ़ की धर्म,संस्कृति एवं सम्मान से जुड़े इस अति संवेदनशील मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है अतः इस घोर लापरवाही के विरोध में श्री राधाकृष्ण जगन्नाथ हनुमान मंदिर ट्रस्ट,सूअरमालगढ़ के आदिवासी राजपरिवार,सर्व समाज कोमाखान क्षेत्र एवं श्रद्धालुओं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए इस गंभीर विषय पर लापरवाही करने वाले प्रशासन के अधिकारियों तथा आरोपी दीपक दास के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।
0 Comments