सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, सिन्धी पंचायत चारामा ने थाना प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन
(संवाददाता -धर्मेंद्र निर्मलकर)
कांकेर । पूज्य सिन्धी पंचायत चारामा के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों व्दारा सिन्धी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल के उपर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर नगर के पुलिस थाना में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपा गया। थाना प्रभारी को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कुछ समय से सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नाम से उनके पदाधिकारी सौरभ चन्द्रकार एवं उनके साथियों व्दारा सिन्धी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल के उपर अपमान जनक टिप्पणी कर रहे हैं, जिससे ना केवल सिन्धी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज की भावनाएं आहत हुई है वरन् समाज में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक तनाव का वातावरण निर्मित किया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ का शांत और सौहाद्रपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों शासकीय रुप से प्रशासन व्दारा कटोरा तालाब का नाम सिन्धी पंचायत की मांग पर झूलेलाल सरोवर कर दिया गया था, जो प्रशासन की पूर्ण सहमति और वैधानिक तरीके से किया गया है। जिस पर लगातार भगवान झूलेलाल और समाज के नाम से सोशल मीडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणियां की जा रही है, जिससे सिन्धी समाज में रोष व्याप्त है। इस संदर्भ में दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रुप से समाज के अध्यक्ष नारायण दास पंजवानी, शिव जोतवानी, धर्मदास साधवानी, किशोर जोतवानी, महेन्द्र पंजवानी, राजेश साधवानी, सन्नी साधवानी, राजकुमार गिदवानी, मुकेश वच्छानी, अमनप्रीत सिंह, किशोर पंजवानी, नितेश जगवानी, अविनाश माखीजा, अंशुल शोभवानी, भावेश भोजवानी, सुरेन्द्र साधवानी आदि शामिल थे।
0 Comments