Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: इआरवी वाहन में गर्भावस्था ( बच्चे का जन्म)की सूचना मिली तत्काल ईआरवी स्टॉफ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ

 इआरवी वाहन में गर्भावस्था ( बच्चे का जन्म)की सूचना मिली तत्काल ईआरवी स्टॉफ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ 


कोरबा  पाली शशि मोहन कोसला


पाली  मुख्यालय से सुदूर  वनांचल क्षेत्र काचरमार (रतखंडी) करीबन 40 km दूर पहुंचकर  देखा कि एक गर्भवती महिला का घर पहाड़ के ऊपर घने जंगलों के बीच था तथा गर्भवती महिला के घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं था पैदल जाना ही संभव था। गर्भवती महिला के घर करीबन 500 मीटर पैदल चलकर पहुंचा तथा गर्भवती महिला को डायल  112 चालक -  भरत कंवर तैनाथ  आरछक 599, गीतेश     देवांगन तथा उनके परिजनों की मदद से खाट पर लेटा करकरीबन 500 मीटर पैदल लाकर 112 वाहन तक पहुंचाया गर्भवती महिला को ChC अस्पताल पाली ला रहे थे तो बीच रास्ते में महिला को बहुत तेज पीड़ा होना प्रारंभ हो  गया  डायल 112 वाहन को सड़क किनारे रोककर उनके परिजनों के मदद से गर्भवती महिला का सुरक्षित  पूर्वक प्रसव कराया तथा गर्भवती महिला को डायल 112 वाहन की मदद से  सीएचसी अस्पताल पाली लाकर भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ होना बताया। गर्भवती महिला के परिजनों ने समय पर डायल 112 वाहन के समय पर पहुंचने व सहयोग को मुक्त कंठ से प्रशंसा की और तहे दिल से धन्यवाद कहा गया

Post a Comment

0 Comments