नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी ने किया छात्राओं को सायकिल वितरण
(संवाददाता -धर्मेंद्र निर्मलकर)
कांकेर । विकासखंड चारामा के ग्राम पण्डरीपानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 30 दिसंबर को राज्य शासन की महती योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 का सायकिल वितरण कार्यक्रम भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी के मुख्य आतिथ्य एवं गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथियों में हिरवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि , धीरज साहू सेक्टर प्रभारी, महेंद्र नायक युवा छात्र नेता एनएसयूआई, संतोष शिंदे , रेखा देहारी, सरपंच, वासुदेव चंद्रवंशी अध्यक्ष शाला विकास समिति ,उपसरपंच मदन मरकाम , मनीराम सिन्हा, हेतराम मंडावी की उपस्थिति में किया गया।
संस्था के प्राचार्य एनके ध्रुव द्वारा स्वागत भाषण में स्कूल के गतिविधियां से विधायक को अवगत कराया गया तथा छात्र-छात्राओं की समस्या के लिए साइकिल स्टैंड एवं पुस्तकालय कक्ष की मांग रखी गई। जिसमें विधायक द्वारा तुरंत 3 लाख की राशि साइकिल स्टैंड हेतु देने की घोषणा की गई।
शेष मांगों को आने वाले सत्र में पूरा करने का आश्वासन दिया गया। वहीं आगे विधायक मंडावी ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ने के लिए तथा अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया | गौ सेवा आयोग सदस्य यादव ने कहा कि दूरस्थ अंचल से स्कूल आने वाले छात्राओं को राज्य शासन के सरस्वती सायकल योजना से लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल भी ग्रामीण पालको का बेहतर विकल्प सिद्ध हो रहा है।अंत में छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य, परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामना प्रेषित किया गया | कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एसएस तारम प्रधान अध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीआर निर्मलकर , डीएस ध्रुव, केके कौड़ो, टीसी सिन्हा , इति शुक्ला , जानकी सिन्हा , वीणा ध्रुव, रेणुका सुमन गावडे़ , अनुपा ध्रुव, पायल साहू, डीके पांडे , दुलेश्वरी पोया ,मिथिलेश कर शर्मा ,रूप सिंह गावडे़ ,पंकज नागराज , मेघा महावीर ,रुपेश सिन्हा ,गणेश्वर सिंह, एच विश्वकर्मा ,गजेंद्र साहू लेखापाल , योगेन्द्र चनापे आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन माधुरी साहू ने किया ।
0 Comments