कर्रा चनावारी नावापारा के डुगुपारा मे गौरी गौरा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोरबा पाली शशि मोहन कोसला
तकरीबन 10 साल से पूर्वजों के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार गौरी गौरा का आयोजन किया गया। गौरी गौरा के पूजन का विशेष महत्व है। गौरी गौरा की प्रतिमा स्थापित करके पूजा का दौर शुरू किया गया ।तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में परंपरानुसार भगवान शिव-पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई और शिव जी के बाराती बने लोगों ने खूब थिरके। पूरी रात जश्न मनाने के बाद अगले दिन गाड़ा बाज़ा बजाते हुए जसगीत गाते हुए प्रतिमा को तालाब में विसर्जित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत (भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री) गौरी गौरा नाग नागिन केचुवा बावा इत्यादि का पूजा अर्चना किए।इस आयोजन से गांव के माहौल को भक्तिमय बना दिया था ग्रामवासियों में अत्यधिक हर्षोल्लास व्याप्त था एवं अत्यधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ,इस त्यौहार में ग्रामीणजनों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा विजय बहादुर जगत का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में भगवती भाई पंच, ग्वालीन बाई पंच बुधवार सिंह मरकाम, कृष्ण कुमार मरकाम किशुन यादव, किशुन मरकाम, लक्ष्मण ऊरेती, हरी सिंह ठाकुर आदि अन्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments