कोंडागांव-- राज शार्दुल
जांच शुरू होते ही वनविभाग में भागमभाग शुरू
मामले की जांच शुरू होते ही वन विभाग आनन-फानन में अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का कार्य शुरू करने की कोशिश कर रहा है जिसकी जमकर आलोचना हो रही है पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव की शिकायत के पश्चात वन विभाग हरकत में आया
बता दें कि पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण दत्त उपाध्याय एवं के. शशिधरण के द्वारा पूर्व वनमंडलाधिकारी के कार्यकाल में केशकाल के वन परीक्षेत्र अधिकारी के जरिए टाटामारी केशकाल में मनमाने ढंग से कार्य कराया गया था जिसमें सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया था मामले की सबूतों के साथ कलेक्टर एवं वन विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई थी तत्पश्चात प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया एवं जांच शुरू की गई है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि विभागीय तौर पर भी उच्च स्तर पर जांच हो सकती है। इसी भय के चलते वन परीक्षेत्र अधिकारी केशकाल के द्वारा आनन-फानन में निर्माण कार्यों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है ताकि बिना कार्य कराए गए निर्माण कार्यों से जो वसूली कर चुके हैं उसे रफा-दफा किया जा सके तथा निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा सके।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि शिकायत के पश्चात जांच टीम गठित किया गया है। यह जानकारी भी उन्हें मिली है कि आनन-फानन में काम शुरू करने के लिए निर्माण सामग्री डंप किया जा रहा है। वे इस समय व्यस्त हैं फुर्सत मिलते ही वहां पहुंचकर मामले की पड़ताल करेंग
0 Comments