भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नवनिर्मित भवन
अब नहीं हो पा रहा हैंड ओवर
राज शार्दुल
कोंडागांव( नईदुनिया न्यूज़) सरकारी पैसे का किस तरह दुरुपयोग होता है तथा शासन प्रशासन इसके लिए कितना गंभीर हैं यह देखना है तो ग्राम पंचायत खजरावंड के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन को देखना होगा। जर्जर हालत के चलते स्वास्थ्य विभाग का नवनिर्मित भवन किसी काम का नहीं है।बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजरावंड में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा लगभग 25 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में बेहद खुशी थी कि गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी किंतु खुशी उस समय काफूर हो गया जब यह पता चला कि नवनिर्मित भवन उपयोग के लायक ही नही है। स्थिति यह है कि 5 वर्ष बाद भी भवन का लोकार्पण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। बारिश के समय नवनिर्मित भवन की छत से पानी टपक रहा था। इसके अलावा शौचालय, पेयजल पाइप लाइन, विद्युत फिटिंग में भी घोर लापरवाही की गई है। यदि भवन को उपयोग में लाया भी जाएगा तो साल भर के अंदर ही भवन रहने लायक नहीं रहेगा। इसी के चलते विभाग ने हैंड ओवर से पल्ला झाड़ लिया। मामले की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई थी किंतु विभाग के अधिकारी टस से मस नहीं हुए। जिसके चलते अब तक जांच तक नहीं हो पाई है।
खतरे को आमंत्रित कर रहा है शौचालय का टंकी
भवन के बाहर शौचालय का टंकी बनाया गया है जो खुले में पड़ा है तथा बरसात का गंदा पानी से भरा हुआ है। समीप ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बना हुआ है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है। रात के अंधेरे में यह लोगों के लिए तथा मवेशियों के लिए भी खतरा साबित हो सकता है। टंकी में ढक्कन तक नहीं लगाया गया है। यहां ट्यूबवेल खनन किया गया था जो उपयोग के लायक था जिसे उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा आसपास के ग्रामीणों का भी पेयजल के लिए उपयोग किया जा सकता था किंतु लापरवाही की हद तब पार हो गई जब बोरवेल के अंदर मोटर एवं पाइप को निकालकर ले जाया गया। ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार ने ही बोरवेल के सामग्री को अपने पास मंगा लिया तथा बोरवेल खुले में पड़ा था जहां शरारती तत्वों ने पत्थर आदि डालकर बोरवेल्स को तहस-नहस कर दिया जो अब किसी काम का नहीं है।
विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
जब ग्रामीणों ने देखा कि भवन के छत से पानी टपक रहा है तथा शौचालय का टंकी खुला पड़ा है एवं ठेकेदार ने ट्यूबवेल का मशीन भी निकाल लिया तब ग्रामीणों को यह आशंका हुई कि अब इस भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हो पाएगा। स्थिति को भांपने के पश्चात ग्रामीण एकजुट हुए तथा विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई कि नवनिर्मित भवन जर्जर हालत में है। इसकी जांच की जाए किंतु अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तब जाकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत केशकाल विधायक संत नेताम से की। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कोंडागांव को पत्र लिखकर मामले की शीघ्र जांच करने तथा उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया तब जाकर जांच शुरू हो पाई है किंतु जांच कहां तक पहुंच पायेगा यह कह पाना मुश्किल है।
मामले की जांच के लिए कलेक्टर कोंडागांव के द्वारा जांच टीम गठित किया गया है प्रशासनिक अधिकारियों ने भवन का पड़ताल किया है तथा जांच शुरू कर दी गई है--- के एल साहू (एसडीओ आर ई एस)
1//नवनिर्मित जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन
2// खतरे को आमंत्रित करता शौचालय टंकी
0 Comments