Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: सेवा निवृत्ति पर डा.मांडपे व दिनेश साहू का विश्राम गृह आवराडाबरी में रखा गया सम्मान समारोह

 सेवा निवृत्ति पर डा.मांडपे व दिनेश साहू का विश्राम गृह आवराडाबरी में रखा गया सम्मान समारोह 


महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट



सेवा निवृत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,तथा जिला अस्पताल अधीक्षक डा. एन . के.मांडपे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में पदस्थ दिनेश कुमार साहू नान मेडिकल असिस्टेंट का बिदाई एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन आवराडबरी विश्राम गृह में रखा गया ।



समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मलेरिया व जिला कुष्ठ अधिकारी डा. व्ही.पी सिंग, आर.पी दुबे बागबाहरा, प्रमोद तिवारी महासमुंद , रमेश भोई बसना, सी.एल.डेहरिया बलोदाबाजार मंच पर मौजूद रहे

            कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सर्वप्रथम संघ के जिला अध्यक्ष  अरुण शुक्ला द्वारा डा. मांडपे व दिनेश साहू का जीवन परिचय व उनके द्वारा लंबे समय कुष्ठ रोग व समाज के लिए किए गए कार्यों का सारगर्भित वर्णन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में डा वही .पी. सिंग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कभी भी अपने कार्यों से सेवानिवृत नहीं होते। जब भी विभाग को उनकी आवश्यकता महसूस होती है उन्हें बुला लिया जाता है । प्रमोद तिवारी ने कहा की 35  40 सालों बाद अधिकारी कर्मचारी जब अपने कार्यों से सेवानिवृत होते है उन्हें इसी तरह भव्य समारोह का आयोजन कर सम्मान पूर्वक विदा करना चाहिए ।आर पी दुबे ने मध्यप्रदेश के समय 1993 में यहां आयोजित प्रदेश में प्रथम विशाल कुष्ठ रोग शिविर के बारे में बताया की कितने मुश्किलों का सामना कर गांव वालों के विरोध के बाउजुद कुष्ठ शिविर का आयोजन कृषक नेत्र कल्याण समिति के साथ मिलकर किया गया था जिसे कवरेज के लिए भोपाल दूरदर्शन व विभिन्न देशों से कुष्ठ रोग विशेषज्ञों की टीम भीआई हुई थी। उन्होंने कहा की मैं वर्तमान में कुष्ठ के लिए कार्य कर रहे समस्त हाथों को प्रणाम करता हूं ।



कार्यक्रम को  एकेस्वर शुक्ला जिला कंसलटेंट ऑफिसर कुष्ठ महासमुंद ,डा मधुराज देवांगन फिजियोथेरेपिस्ट,  दीपक कुंडू डेमियन फाउंडेशन , राजेंद्र शर्मा,  दीपक तांडी पिथौरा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में सेवा निवृत अतिथियों को शाल, श्रीफल,उपहार वा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया 

         कार्यक्रम का सफल संचालन  अमरजीत रामगढ़िया सांकरा ने गीत गजल व बेहद आकर्षक तरीके से किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से  टी एल साहू,महेश श्रीवास,मुनीदास वैष्णव, डी सी पटेल,डा मिश्रा, एन एन सरपार, पी के पांडे, हेम सोनकर सर, एम चौधरी,भेकराम साहू, मंसूर खान , चेलक पिथोरा,  लोकनाथ चंद्राकर,विष्णु,चंद्राकर,परमानंद चंद्राकर, अशोक चंद्राकर,दुर्गेश चंद्राकर, विवेक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ  दिनेश साहू जी का पूरा परिवार मौजूद रहा ।आभार अरुण शुक्ला कोमाखान ने किया ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे