Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: सेवा निवृत्ति पर डा.मांडपे व दिनेश साहू का विश्राम गृह आवराडाबरी में रखा गया सम्मान समारोह

 सेवा निवृत्ति पर डा.मांडपे व दिनेश साहू का विश्राम गृह आवराडाबरी में रखा गया सम्मान समारोह 


महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट



सेवा निवृत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,तथा जिला अस्पताल अधीक्षक डा. एन . के.मांडपे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में पदस्थ दिनेश कुमार साहू नान मेडिकल असिस्टेंट का बिदाई एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन आवराडबरी विश्राम गृह में रखा गया ।



समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मलेरिया व जिला कुष्ठ अधिकारी डा. व्ही.पी सिंग, आर.पी दुबे बागबाहरा, प्रमोद तिवारी महासमुंद , रमेश भोई बसना, सी.एल.डेहरिया बलोदाबाजार मंच पर मौजूद रहे

            कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सर्वप्रथम संघ के जिला अध्यक्ष  अरुण शुक्ला द्वारा डा. मांडपे व दिनेश साहू का जीवन परिचय व उनके द्वारा लंबे समय कुष्ठ रोग व समाज के लिए किए गए कार्यों का सारगर्भित वर्णन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में डा वही .पी. सिंग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कभी भी अपने कार्यों से सेवानिवृत नहीं होते। जब भी विभाग को उनकी आवश्यकता महसूस होती है उन्हें बुला लिया जाता है । प्रमोद तिवारी ने कहा की 35  40 सालों बाद अधिकारी कर्मचारी जब अपने कार्यों से सेवानिवृत होते है उन्हें इसी तरह भव्य समारोह का आयोजन कर सम्मान पूर्वक विदा करना चाहिए ।आर पी दुबे ने मध्यप्रदेश के समय 1993 में यहां आयोजित प्रदेश में प्रथम विशाल कुष्ठ रोग शिविर के बारे में बताया की कितने मुश्किलों का सामना कर गांव वालों के विरोध के बाउजुद कुष्ठ शिविर का आयोजन कृषक नेत्र कल्याण समिति के साथ मिलकर किया गया था जिसे कवरेज के लिए भोपाल दूरदर्शन व विभिन्न देशों से कुष्ठ रोग विशेषज्ञों की टीम भीआई हुई थी। उन्होंने कहा की मैं वर्तमान में कुष्ठ के लिए कार्य कर रहे समस्त हाथों को प्रणाम करता हूं ।



कार्यक्रम को  एकेस्वर शुक्ला जिला कंसलटेंट ऑफिसर कुष्ठ महासमुंद ,डा मधुराज देवांगन फिजियोथेरेपिस्ट,  दीपक कुंडू डेमियन फाउंडेशन , राजेंद्र शर्मा,  दीपक तांडी पिथौरा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में सेवा निवृत अतिथियों को शाल, श्रीफल,उपहार वा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया 

         कार्यक्रम का सफल संचालन  अमरजीत रामगढ़िया सांकरा ने गीत गजल व बेहद आकर्षक तरीके से किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से  टी एल साहू,महेश श्रीवास,मुनीदास वैष्णव, डी सी पटेल,डा मिश्रा, एन एन सरपार, पी के पांडे, हेम सोनकर सर, एम चौधरी,भेकराम साहू, मंसूर खान , चेलक पिथोरा,  लोकनाथ चंद्राकर,विष्णु,चंद्राकर,परमानंद चंद्राकर, अशोक चंद्राकर,दुर्गेश चंद्राकर, विवेक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ  दिनेश साहू जी का पूरा परिवार मौजूद रहा ।आभार अरुण शुक्ला कोमाखान ने किया ।

Post a Comment

0 Comments