Ticker

6/recent/ticker-posts

Mungeli: बाबा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सतनाम मेला महोत्सव में कवि सम्मेलन संपन्न-

 *रिपोर्ट:- मनीशंकर दिवाकर* 


बाबा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सतनाम मेला महोत्सव में कवि सम्मेलन संपन्न-



मुंगेली:- ग्राम साल्हेघोरी तहसील लोरमी जिला मुंगेली में संत शिरोमणि परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष दो दिवसीय सतनाम मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है,इस वर्ष मेला महोत्सव का आयोजन 26 और 27 दिसम्बर 2022 को किया गया। मेला महोत्सव में सतनाम संगोष्ठी का प्रथम बार आयोजन था। जिसे लेकर गांव में खूब चर्चा व उत्सुकता थी, युवाओं में इस बौद्धिक आयोजन को लेकर खासा उत्साह दिखा गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र की पूजा आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अनिल कुमार भतपहरी सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानी लहरे ने की, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई अंजोरदास खाण्डे की गरिमामय उपस्थिति रही।सुखदेव सिंह"अहिलेश्वर" द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना- हे गुरु घासी घट-घट वासी सतगुरु बाबा मोर...के साथ संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सतनाम युवा समिति और सतनामी समाज साल्हेघोरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन सरपंच पुत्र बालकदास खाण्डे ने किया था। साहित्यकारों कवियों द्वारा प्रस्तुत सतनाममय रचनाओं को सुधि श्रोताओं की भीड़ के द्वारा जिसमें महिलाएं अधिक थीं शान्त चित्त होकर पूरे आत्मीय भाव के साथ देर रात तक सुना गया। डी एल भास्कर मुंगेलिहा के शानदार मनभावन संचालन में रचनापाठ करने वाले कवि रहे डॉ.अनिल कुमार भतपहरी, भरत मस्तुरिया, सुखदेव सिंह'अहिलेश्वर', डी पी लहरे'मौज', जुगेश बंजारे'धीरज', मनोज खाण्डे 'मन' मणीशंकर दिवाकर 'गदगद', प्रेमदास प्रेम, नोकेश मधुकर 'आजाद', चैतराम टण्डन व अभय पात्रे। ज्ञानी लहरे ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ गुरु घासीदास को समर्पित अपनी रचनाएं पढ़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने ऊर्जावान विचारवान नवयुवकों किशन चतुरविजानी, पूरन बंजारे, सुनील मिरी, करन मिरी, राजू खाण्डे, गिरधर खाण्डे, राजकुमार भास्कर और सुनील खाण्डे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे