*राजनांदगांव - पीडब्ल्यूडी में प्याज के छिलकों की तरह घोटाले निकल रहे हैं और विभाग ठेकेदार के सामने नतमस्तक है - नवीन अग्रवाल*
राजनांदगांव -- आज जनता कांग्रेस छ.ग(जे)के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में शहर जिलाअध्यक्ष शमशुल आलम अनिल हरीश अमीत गोविंद विजेंद्र कमलेश सागर सूरज किशन हीरा ने लोक निर्माण विभाग का घेराव किया,
नवीन अग्रवाल ने बताया
लोक निर्माण विभाग के अनुविभाग क्रमांक 2 की नवनिर्मित बेलरगोंदी से सीताकासा सड़क में गुणवत्ताहीन कार्य हुआ हुआ है, ठेकेदार और अधिकारी मिलकर उक्त घटिया सड़क निर्माण का बिल पास करवाने जुटे हुए हैं।
विभाग को बार बार GSB और WMM की मोटाई एवम् ग्रेडियेशन की जांच के साथ डामर की मोटाई, ग्रेडियेशन और मात्रा की जांच की शिकायत पर करने पर भी विभाग द्वारा उनके समक्ष जांच नही करवा रहा है।
चित्रकूट कंस्ट्रक्शनके पास न तो डामर प्लांट है ना ही WMMप्लांट है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है की विभाग चित्रकूट कंस्ट्रक्शन को बचाने के लिए और कमीशन खाने के लिए बैठा हुआ है।
यदि आगामी 10 दिन में जांच नही करवाई गई तो विभागीय मंत्री का पुतला पीडब्ल्यूडी के गेट पर ही फूंका जायेगा।
जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी
शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग अब भ्रष्टाचार निर्माण विभाग बन के रह गया है यह रोज नए नए भ्रष्टाचार का उजागर होता है हम हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे जनता कांग्रेस छ.ग(जे)जब जब कही पे भी गरीबों को मजदूरों को किसानों को महिलाओं को परेशानी हुई है तब तब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई को लड़ा है और आगे भी लड़ेगी,
आज के कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम अनिल गोविंद हरीश अमीत विजेंद्र कमलेश सागर सूरज किशन हीरा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ विज़न टी। वी से
अनिल सिन्हा की रिपोर्ट
0 Comments