लोकेशन :-साल्हेवारा
रिपोर्ट:- ओमकेश पांडेय
थाना प्रभारी ने चलाया जागरूता अभियान
थाना साल्हेवारा में थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला स्वंय सहायता समूहो के महिलाओ को लैंगित जागरूता अभियान के संबंध में
को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा पाण्डे एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध किये जा रहे कार्याे को अवसर प्रदान करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से महिलाओ एवं विविध लिंग के व्यक्तियो को भेदभाव व हिंसा के बिना गरिमामय जीवन उपलब्ध कराने आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (डायल 112), महिला सेेल/हेल्पडेस्क एवं एन्टी ह्युमेन ट्रैफिकिंग युनिट को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वंय सहायता समूह के साथ मिलकर इस लैंगिक जागरूकता अभियान को संचालन किये जाने के संबंध में आज दिनांक 21.12.2022 को थाना साल्हेवारा परिसर में 01 माॅ सरस्वती महि01 माॅ सरस्वती महिला समूह ग्राम ग्वालगुण्डी, 02 माॅ विंधवाहिनी महिला समूह गेरूखदान, 03 फुलवारी महिला समूह ग्राम चोभर, 04 ओटेगढ बाबा स्वंय सहायता समूह ग्राम चोभर, 05 माॅ वैष्णव स्वंय सहायता समूह ग्राम सरईपतेरा, 06 जय माॅ सीता स्वंय सहायता समूह ग्र्राम सरोधी का मीटिंग लेकर जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए इस अभियान में साथ मिलकर काम करने हेतु पे्ररित किया गया साथ ही प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान ’’हमर बेटी हमर मान’, ’’अभिव्यक्ति एप’’ एवं सायबर अपराध के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर गाॅव के व्यक्तियो एवं बच्चो को इस संबंध में जागरूक करने हेतु विशेष चर्चा किया गया।
0 Comments