Ticker

6/recent/ticker-posts

RAJNANDGAON: छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार किसानों के साथ कर रहें है छलावा

 छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार किसानों के साथ कर रहें है छलावा

 

छोटे किसान परेशान किसानी लागत महंगाई की मार



भूपेश सरकार किसानों को चार साल में कितना आत्म निर्भर बनाया हैं वो जिला सहकारी किन्द्रीय बैंकों में तत्कालीन लोन किसानों के द्वारा लिया जा रहा हैं।वह दर्शता हैं सरकार किसानों के लिए कुछ खास नहीं कर पाए चार सालों में।किसानों द्वारा बताया गया पहले जो लोन लिए थे धान देकर लोन काटने के बाद कुछ पैसे बचते हैं उसे ट्रैक्टर किराये दवाई लेवर को देने के बाद कुछ नही बच रहा हैं इस कारण से जल्दी लोन लेना पड़ रहा हैं।यह लोन धान के फसल बोआई के समय लेते थे किन्तु महंगाई की मार से अभी लेना पड़ रहा हैं।किसानी काम में लागत बढ़ने से छोटे किसान बहुत परेशान हैं।किसान को सही कीमत दे रहा हूँ कहकर हल्ला राजनितिक रोटी सेकने वाली सरकार किसानों को कर्जदार बना रही हैं।किसानों द्वारा कहाँ गया सरकार चार किस्तो में देने वाली पैसे एक साथ देते कुछ करते बनता छोटे किसानों को पूरी राशि देते तो ज्यादा फायदेमंद साबित होता ।लोन लिखाने आये किसानों के द्वारा जानकारी दी गई। 

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments