Ticker

6/recent/ticker-posts

BEMETARA: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान 2025 तक टीबी बीमारी को खत्म करना है

 प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान 2025 तक टीबी  बीमारी को खत्म करना है


नि:क्षय मित्र शुभम मोटर्स थानखम्हरिया के द्वारा टीबी मरीजों को निशुल्क खाद्य  पोषण आहार वितरण किया गया:-



बेमेतरा- प्रधानमंत्री मंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी के मरीजों को नि:क्षय मित्र योजना के  तहत टीबी के मरीजों को सामाजिक संस्था,राजनीतिक पार्टियों, जनप्रतिनिधियों, कारपोरेट जगत, संस्थान, समाज सेवा के व्यक्ति के द्वारा नि:क्षय  मित्र के द्वारा  पोषण खाद्य आहार  निःशुल्क  प्रदान कर सकता है, साथ ही जाँच एवं इलाज में सहयोग में भी सहयोग कर सकता है, इस कार्य मे आगे आ कर शुभम मोटर्स थान खम्हरिया के द्वारा 10 टीबी के मरीज को खाद्य पोषण समान उपलब्ध कराया गया, 

खंड चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया  की टीबी के मरीजों को 6 छह माह डॉट्स पद्धति से दावा खाना होता हैं साथ ही समय समय पर जाँच करना होता हैं , सभी प्रकार के टीबी मरीजो को खाद्य पोषण आहार  की आवश्यक होता हैं  अच्छे पोषण आहार खाना चाहिए, जिससे शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बना रहे, 

स्थानीय सामाजिक संस्था शुभम मोटर्स थान खम्हरिया के संचालक श्री रुद्रेश अग्रवाल द्वारा दस टीबी के मरीजों को गोद ले कर खाद्य पोषण आहार प्रदान किया गया साथ आगे भी दस टीबी के मरीजों को हर सम्भव सहयोग करने  बोला गया, इससे पहले भी शुभम मोटर्स के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए विपत्ति ग्रस्त लोगों को सहयोग किया गया हैं, टीबी मरीजो को खाद्य पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में  डॉ मनीष  ठाकुर,डॉ कल्पना अग्रवाल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा श्री पूरन आनंद, डीपीसी संपत्ति बंजारे, वत्सला  फाउंडेशन खम्हरिया से सीमा अग्रवाल,सुपरवाइजर भरत साहू, मितानिन प्रशिक्षक सुलोचनि  निर्मलकर, मितानिन स्वेता ठाकुर, नंदनी सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments