संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय
थाना पिथौरा में ली गई शांति समिति की बैठक
बैठक में पिथौरा के व्यापारी गण जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधु हुए उपस्थित
पिथौरा /पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देश पर एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के मार्गदर्शन में *मिशन सिक्योर सीटी* के अंतर्गत पिथौरा को स्वच्छ .सुंदर एवं सीसीटीवी से सुसज्जित करने हेतु पिथौरा के व्यापारी गण जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधुओं का थाना पिथौरा में मीटिंग लिया गया जिसमें चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं अवैध शराब बिक्री तथा रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से कराने हेतु चर्चा हुई। सभी व्यापारी भाइयों से चर्चा करके *थाना पिथौरा के 6 मुख्य स्थान जिसमें बार चौक . थाना चौक लहरोंद चौक .मंदिर चौक. तहसील ऑफिस के सामने बया चौक बस स्टैंड के सामने* ए ग्रेड का कैमरा लगवाने पर आम सहमति बनी है। व्यापारी गण पत्रकार बंधु एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा परिचर्चा किया गया जिसमें तहसीलदार महोदय पिथौरा लीलाधर कंवर । जनप्रतिनिधि में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव. शीतला समाज के अध्यक्ष श्री प्रेम सिन्हा एल्डरमैन श्री अरविंदर सिंह छावड़ा अनंत सिंह वर्मा. विक्की सलूजा पुनीत सिन्हा एवं पार्षद गण व्यापारीगण में व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री अनूप अग्रवाल . रितेश मोहंती रवि अग्रवाल गोपाल शर्मा. नितेश ठक्कर मुमताज खान मुन्ना खान एवं पत्रकार बंधुओं में श्री रजिन्दर खनूजा परमीत सिंह माटा. बलराज नायडू .गौरव चंद्राकर लोचन चौहान ताराचंद पटेल. कीर्ति पांडे .रमेश सिन्हा. रमेश श्रीवास्तव जाकिर कुरेशी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एमपिन मीडिया के करीब 100 लोग उपस्थित हुए
0 Comments