Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: ग्राम कौहाकूड़ा में माँ गौ माता सेवा समिती का विस्तार किया गया

 संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय की रिपोर्ट



ग्राम कौहाकूड़ा में माँ गौ माता सेवा समिती का विस्तार किया गया





पिथौरा:- ग्राम कौहाकूड़ा में दिनाँक 26/02/23 दिन रविवार को माँ गौ माता सेवा समिति का विस्तार समिति के जिलाध्यक्ष कमलेस डड़सेना,  जिला उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ,छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया । जिसमे राधेश्याम अग्रवाल जी को संरक्षक , कौहाकूड़ा परिक्षेत्र अध्यक्ष भुनेस्वर नेताम , टीकम निषाद उपाध्यक्ष, योगराज पटेल सचिव ,  लोचन  पटेल और ऋतुराज वैष्णव को मिडिया प्रभारी का प्रभार सभी सदस्यों की सर्वसम्मति नियुक्त किया गया । कमलेश डड़सेना जी ने कहा कि  पूरे जिले में हो रही गौ वंशों की अवैध तस्करी पर रोक लगानी है एवं गौ सेवा हेतु लोगो को जागरूक करना है । बैठक में उपस्थित छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी भी उपस्थित थे जिन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन से डरना नही है क्योंकि पुलिस बल हमारे लिए है आम नागरिकों के लिये है समाज के लिए है।

    समाज मे हिंदुत्व को प्राथमिकता देना और हिंदुओं के लिए लोगो को जागरूक करते रहना है । कई अन्य धर्म वाले लोग जो चंद पैसों का लालच देकर हिंदुओ का धर्म परिवर्तन करवा रहे है उन सब पर रोक लगानी है ।

  समिति के नए नियुक्त संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल जी स्वयं एक आर एस एस कार्यकर्ता है  ने कहा कि गौ माता हिंदुत्व का एक प्रतीक है जिसे माता का दर्जा दिया गया है इसके सेवा के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

बैठक में उपस्थित नए सदस्य गण उपस्थित रहे- छ. ग. ज.वे. यू.जिलाध्यक्ष बलराज नायडू , माँ गौ माता सेवा समिति जिलाध्यक्ष कमलेश डड़सेना , उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, तीर्थराज यादव, राधेश्याम अग्रवाल , रमन अग्रवाल, भागवत , हरि शंकर पटेल,   खिलावन ध्रुव  डोमन    भूपेंद पटेल  राम चरण  युवराज   लोकेश   भुवन   नरेंद्र रवि   हिरेद्र   विनोद  विजय अरुण   पंकज   भरत   दिनेश  गणेश्वर   हेमंत   नितेश  उत्तम  रूपेश  अमित   राजू   राजेश  गोविंदा   राज   धनेश   मोहित  टेकलाल   देवेश   टिकेश्वर  सौरभ  अभिसेख   सरवन  समरू   विरेद्र  धनजय  सेतराम   योगेश   त्रिदेव  तिलेश  खगेश  अनिल  गजेंद्र  अक्षय  भेकराम   लक्ष्मण  दुर्गेश चित्रसेन   खिलावन   तिलेश्वर।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे