Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: सरस्वती शिशु मंदिर गड़बेड़ा में मातृ सम्मेलन उत्साह पूर्वक मनाया गया

 संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय


सरस्वती शिशु मंदिर गड़बेड़ा में मातृ सम्मेलन उत्साह पूर्वक मनाया गया




पिथौरा /  पिथौरा समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति जोशी प्राचार्य सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा, अध्यक्षता रतन लाल ध्रुव सरपंच, विशेष अतिथि महेश्वर पटेल उपसरपंच, नोहर दास साहू पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर कौहाकूड़ा ,लोकनाथ नायक अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, पालक समिति अध्यक्ष ललित निषाद ,उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला महाजन, पंच श्रीमती उर्वशी पटेल, करण साहू ,शांतिलाल खड़िया, भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष श्याम कुमार साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती मां भारती की छाया चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं व पिथौरा से आए हुए छात्राओं के द्वारा मनमोहक देश भक्ति से ओत प्रोत आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित पालकों एवम् माताओं से विद्याभारती व विद्यालय की जानकारी देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु निवेदन की गई। उपसरपंच महेश्वर पटेल ने कहा कि शिशु मंदिर ऐसा विद्यालय है जहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दी जाती है। लोकनाथ नायक ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम के विकास में सहायक हैं। पूर्व प्रधानाचार्य नोहर दास साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ साथ योग प्राणायाम नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती हैं। पूर्व प्रधानाचार्य झलप श्री डिगम लाल साहू ने सत्र 2000 से विद्यायल का क्रमिक विकास की जानकारी देते हुए पालकों से समय पर शुल्क जमा करने हेतु निवेदन किए जिससे विद्यालय सुचारू रूप से चल सके। तत्पश्चात माताओं के लिए खेल का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में श्रीमती तामेश्वरी यादव क्रमश: श्रीमती काजल निषाद ,श्रीमती भुनेश्वरी यादव दूसरे व तीसरे स्थान रहीं। बाल्टी में गेंद डालो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती कविता निर्मलकर क्रमशः प्रिया मधुकर ,श्रीमती भुनेश्वरी निषाद दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। अन्य प्रतिभागी माताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग व्यवस्थापक हेमलाल पटेल, प्रधानाचार्य तेजूराम यादव, मंसाराम पटेल, शिवराम साहू ,भोगीलाल पटेल परशुराम प्रजापति, श्रीमती वृंदावती नायक, ललित निषाद, श्रीमती सुशीला महाजन ,नारायण साहू ,संतोष महाजन विद्यालय आचार्या कुशुम लता यादव, उमा महाजन ,बेबी रश्मि साहू ,शिक्षक संतोष साहू पूर्व आचार्य ,अभिनव साहू पालक समिति के सभी सदस्य गण व पालकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य टीकाराम पटेल व आभार प्रदर्षण संयोजक हेमलाल पटेल ने किया।

Post a Comment

0 Comments