Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: गोदाम बनने से किसानों को मिलेगी सुविधा.. शुक्ला*

 *गोदाम बनने से किसानों को मिलेगी सुविधा.. शुक्ला*



Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना......





मंडी बोर्ड से 30 लाख का भवन स्वीकृत

छतीसगढ़ सरकार मे धान खरीदी केंद्रों मे चबूतरा, शेड निर्माण का कार्य प्राथमिकता  के आधार पर भूपेश सरकार द्वारा कराया गया अब सरकार जिन धान खरीदी केंद्रों मे गोदाम नहीं था वंहा गोदाम भवन की स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है।

कोटा विकासखंड के ग्राम केंदा, नवागाँव सलका, नागचूई मे मंडी बोर्ड द्वारा 25 लाख का भवन स्वीकृत किया गया है जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पंहुचे मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताते हुए श्रीफल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ किया श्री शुक्ला ने कहा की किसानों को मिलने वाले खाद, बीज का भंडारण के लिए पहले परेशानी होती थी पर अब गोदाम भवन बन जाने से किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें समय पर खाद और बीज उपलब्ध हो जायेगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम मे सरपंच सुखी पैकरा, मंडी उपाध्यक्ष अश्विनी उद्देश्य, डॉ ए के राय, सुखसागर दास मानिकपुरी, मनोज बाजपेई, अमित गुप्ता, मनमोहन दास, पालेश्वर सोनी, कपिल जायसवाल, चंद्रिका सोनी, अभिषेक गुप्ता, लकी मिश्रा, हँसमनी महंत, हेमंत कैवर्त, ईश्वर तंवर, प्रताप पावले, संजय सोंधिया, समिति प्रबंधक सुरेंद्र गुप्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments