प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसरा मे स्टाप की कमी.
इमरजेंसी मे नही मिल रहा है कोई सुविधा।
डोंगरगांव। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसरा मे सुविधाओ का अभाव बना हुआ है। डॉक्टर सहित अन्य स्टाप की कमी बनी हुई है। स्टापनर्स, फार्मासिस्ट, वार्डबॉय, ड्रेसर, ANM, आया, स्वीपर के पद खाली पड़े हुए है। इससे अस्पताल मे अव्यवस्था हो रही है। ऐसी स्थिति तब देखने को मिला जब ग्राम बम्हनीभांठा मे अचानक अवारा कुत्ता ने दो लोगों को काट दिया । शाम 06 बजे दोनों को लेकर PHC आसरा पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल मे तो कोई नही है। फिर कुछ देर में ग्रामीणों का भिड़ लग गया। फोन करने पर पता सल चला कि स्टाप नर्स 08 बजे आते है दो घंटा इंतजार करने के बाद सविता साहू (स्टाप नर्स) पहुंची और इलाज किया। कई बार ऐसा देखने को मिलती है जब डीलवरी केस आते है तो उसी दिन ड्यूटी में कोई रहता ही है। क्योंकि यहाँ स्टाप की कमी है । शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए की जल्द से जल्द स्टाप की कमी को दूर करे ताकि सभी को सुविधा मिल रखे।
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments