Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: देश मे मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रदेश के किसान है खुशहाल

 *देश मे मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रदेश के किसान है खुशहाल*


महासमुंद से आशीष गुप्ता


भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर संभाग की संगठनात्मक बैठक जिला भाजपा कार्यलाय महासमुंद में सम्पन्न हुआ इस संभागीय बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी प्रदेशाध्यक्ष जी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व भारत देश एवं राज्य मोदी जी के किसान हितैसी योजनाओं से किसान भाई बेहद खुशहाल है छत्तीसगढ़ में जब 15 साल भाजपा की सरकार थी तब किसानों के लिए नित नई योजना भाजपा सरकार लेकर आई थी देश मे जब कॉंग्रेसी शासनकाल था तब अन्नदाता किसान भाई इनके नीति से त्रस्त थे किसान भाई इतनी मेहनत करने के बाउजूद भी उनके परिश्रम का लाभ नही मिल पा रहा था किसान कर्ज के बोझ में दबा चला जा रहा था पर भाजपा की सरकार किसानों को ऋण मुक्त करने का काम किया था आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किसानों के लिए डीजी कलीम जैसे योजनाओं से किसानों को तेज गति में समय पर दावा भुगतान जिसमे पारदर्शिता आई है पारदर्शिता से फसल बीमा किसानों को भुगतान जैसे प्रावधान है किसानों के लिए केंद्र सरकार ने कच्चे जुट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जहां न्यूतम कच्चे तेल का समर्थन मूल्य 5050 रुपये निर्धारित की गई है



 आज देश मे श्रीअन्नं का उत्पादन 527.26 लाख टन अनुमानित हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लगातर धान में समर्थन मूल्य बढ़ाने का काम किया है जब 2018 मे छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस सरकार राज्य में बनी तो उस समय धान का समर्थन मूल्य 1800 सौ से ऊपर था पर आज मोदी जी ने इस पांच वर्षों में 300 सौ से ज्यादा mps बढाने का काम किया भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है अगर कोई सरकार किसानों के लिए बेहतर सोच सकती है वह सिर्फ भाजपा सरकार है निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव में किसान बन्धु गण पुनः भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाएगी हमे पूरा विश्वास है साथ ही किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी ने आगामी किसान मोर्चा के संगठनात्मक प्रमुख विषयो में सभी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को अपना मार्गदर्शन दिया इस रायपुर संभाग की बैठक में अध्यक्षता कर रहे प्रदेश किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष  कुलकित चंद्रा जी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बृजलाल राठौर जी कार्यक्रम संचालन किसान मोर्चा जिला महासमुंद के अध्यक्ष  दुबेलाल साहू जी कार्यक्रम आभार भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री  ओमप्रकाश चंद्रवंशी जी किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री द्वय  अजय साहू जी बबलू शर्मा जी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यलाय मंत्री सह कार्यलाय मंत्री  रवीश गुप्ता  विलाश सुतार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं सह प्रभारी  रवि मिश्रा  धीरज मिश्रा जी मोहन पटेल जी , नविन कालिया जी ,गज्जू साहू जी ,प्रेम चन्द्राकर ,सतपाल छाबड़ा , शोम प्रकाश साहू जी ,भुवन साहू रमेश पटेल ,संजय मालवे ,दिग्विजय साहू ,श्री राम यादव ,हेमलाल चन्द्राकर ,भीखम ठाकुर ,हीरा साहू पुरन सबर ,नरायन तांडी ,सहित रायपुर संभाग भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य संभाग प्रभारी जिला प्रभारी जिला सह प्रभारी जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री सहित किसान मोर्चा के जेष्ट श्रेष्ट किसान मोर्चा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे