Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता से ही बच्चों का हो सकता है सर्वांगीण विकास*

 *शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता से ही बच्चों का हो सकता है सर्वांगीण विकास*


ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता






शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत पालक शाला विकास समिति स्मार्ट माताओं एवं शिक्षा से जुड़े समुदाय के विभिन्न जनप्रतिनिधियों पत्रकारों के सम्मेलन के साथ-साथ माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम 25 मार्च 2023 को विकासखंड सरायपाली के नई मंडी प्रांगण में मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद जी के आतिथ्य में रखा गया I सर्वप्रथम अतिथियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात राज्य गीत मिथिला पटेल, शीला विश्वास ,निरुपमा देवता, अंजू पटेल, पुष्पा पारेश्वर,बनमोती भोई, वंदना ने प्रस्तुत किया ।इसमें विकासखंड के 38 संकुल क्षेत्रों से लगभग 500 पालक,बालक सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किस्मत लाल नंद जी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग. शासन एवं विधायक सरायपाली थे। विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता जी विधायक प्रतिनिधि, पुष्पेंद्र पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश ग्रामीण, रोमी सलूजा जी अध्यक्ष सोसाइटी एवं पत्रकार, विवेक अग्रवाल जी उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति अमृत पटेल जी अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ सरायपाली, मनोहर खाखा जी जनपद सदस्य, शहादत हुसैन जी विधायक प्रतिनिधि, आर .एन. आदित्य जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शहर, कुमारी भास्कर जी अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, सीता अमृत पटेल जी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति सरायपाली ,सुशीला गंगाराम पटेल जी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरायपाली, राखी चौहान वार्ड पार्षद, फिरोज खान,प्रदीप साहू मोहित रौतिया, राजेश मेहेर , कमल नारायण चंद्राकर जिला परियोजना समन्वयक एवं विद्या साहू  थे। प्रतिवेदन वाचन बीआरसीसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे बालवाड़ी , स्वामी आत्मानंद विद्यालय, डीप स्टिक स्टडी , अंगना मा शिक्षा, टॉय पेडागोजी, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष स्कूलों के जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष हेतु कुल 111 भवनों हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसे हमें बरसात पूर्व  पूर्ण करने हेतु जनप्रतिनिधियों से अपील की, विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति हेतु विकासखंड अंतर्गत कुल 54 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जो हमारे लिए उपलब्धि से कम नहीं है उन्होंने आगे कहा कि लगातार शिक्षा में हो रहे सुधार के लिए सभी शिक्षकों ,पालको एवं माताओं को आगे आकर और सशक्त ढंग से बच्चों के सर्वांगीण विकास  हेतु कार्य करने पर पर जोर दिया उन्होंने आगे कहा कि पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चे आज व्यवसाय से जुड़े चीजों को सीख कर आगे उसे अपने जीवन में उपयोगी बना सकेंगे इसके लिए झिलमिला में बत्तख पालन ,जम्हारी में कंप्यूटर शिक्षा ,अमरकोट में पाक कला, कसडोल में बुनकर एवं खिलौना निर्माण आदि की जानकारी सबको दी। उसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में उपस्थित पालकों ,शाला विकास समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई। योजनाओं की विस्तृत जानकारी ऋषि प्रधान एवं कैलाश चंद्र पटेल के द्वारा दिया गया। शाला प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त दिवाकर मांझी जी ने अपना विचार साझा किया उन्होंने कहा बालक पालक और शिक्षा मिलकर ही बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं और हम सभी को मोबाइल के सदुपयोग पर विचार करना होगा शिक्षकों ने विकासखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। निरुपमा देवता नोडल अंगना म शिक्षा ने माताओं को अपने घर के संसाधनों से ही बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। योगेश साहू नोडल टॉय  पेडागाजी ने बच्चों को खेल- खेल में शिक्षा देना एवं लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया। बनमोती भोई ने FLN आधारित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कराया।संगीता पंडा ने अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा पर बल देते हुए माता के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है। बालक, पालक, शिक्षक समन्वय स्थापित करके शिक्षा के स्तर में सुधार कर सकते हैं।दुर्वादल दीप ब्लॉक नोडल कबाड़ से जुगाड़ ने बच्चों को वैज्ञानिक बनाने पर जोर दिया। उद्बोधन की कड़ी में अमृत पटेल ने संस्कार पर जोर देते हुए पढ़ाई के साथ - साथ हमें बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए।राखी गणेश चौहान ने मातृशक्ति के कर्तव्यों का बोध कराते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया। सीता अमृत पटेल ने समाज में शिक्षा के महत्व को बताया। प्रदीप गुप्ता ने छ.ग. शासन की महती योजनाओं का लाभ आम जनता को उठाने की बात कही। आर .एन.आदित्य ने शिक्षा के अधिकार के तहत पास्को एक्ट पर विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि माननीय किस्मत लाल नंद उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा कहते हुए गुरु की महिमा का बखान करते हुए शिक्षक के तीन रूप माता, शिक्षक, अध्यात्मिक गुरु को बताया। छत्तीसगढ़ के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल को उपहार स्वरूप बताया। विकासखंड के 131 दिव्यांग बच्चों को उनके आवश्यकतानुसार सामग्री स्मार्ट्फोन, सी पी चेयर, व्हीलचेयर, कान का मशीन, हैंड मैग्नीफायर ,एमआर किट,रोलेटर वाकर, रिकॉर्डिंग डिवाइस,टॉकिंग रिस्ट वॉच, फोल्डिंग वॉकर, ट्राई साईकल, लोविजन स्पेटलस ,पाकेट टाइप मैग्नीफायर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समस्त संकुल समन्वयक, शिक्षक , पालक एवं बच्चे उपस्थित थे। विकासखंड सरायपाली में संचालित ज्ञानदीप पीएलसी समूह द्वारा विधायक महोदय को हाथों से बनाई गई उनकी फोटो भेंट की गई कसडोल की माताओं द्वारा स्वयं के द्वारा बुनी गई वस्त्र भेंट किए गए I कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र नायक, कैलाश पटेल, ऋषि प्रधान  ने किया । आभार प्रदर्शन डी एन दीवान ने किया।

Post a Comment

0 Comments