लोकेशन तिंरगा
संजय कुमार
स्वर्गीय दाऊ कुर्मी प्यारेलाल बेलचंदन की जयंती पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
तिरगा (छत्तीसगढ़) | 30 जुलाई 2025
"हरा भरा, स्वच्छ धरा" के संकल्प को साकार करने हेतु स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा स्वर्गीय दाऊ कुर्मी प्यारेलाल बेलचंदन जी की जन्म जयंती के अवसर पर आदर्श ग्राम तिरगा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर उपस्थित रहे। उनके साथ समिति के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख, संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख एवं स्वर्गीय दाऊ जी के सुपुत्र गोपेन्द्र बेलचंदन विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं तिरगा, झोला और भोथली ग्रामों से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
विधायक श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा,
> “पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। यही आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।”
गोपेन्द्र बेलचंदन ने अपने उद्बोधन में कहा कि
> “पेड़ लगाना जितना ज़रूरी है, उससे कहीं अधिक जरूरी है उनकी सही देखभाल करना।”
कार्यक्रम में पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने ली और उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की –
> “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियाँ बरसाओ।”
इस पुनीत कार्य में निम्न प्रमुख लोग शामिल हुए:
नवनीत कुमार हरदेल, तोरन लाल देशमुख, गोपेन्द्र बेलचंदन, सरपंच घसिया राम देशमुख, प्राचार्य श्रीमती पुष्पा रामटेके, मुकेश बेलचंदन, सूरज देशमुख, युवराज देशमुख, शिव देशमुख, बुद्धेश्वर, विष्णु देशमुख, सुरित ढीमर, नंद कुमार देशमुख, विनय ठाकुर, कृष्णा, रमेश साहू आदि।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर किया गया।
0 Comments