जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
सुशासन तिहार रहा फ्लॉप,अब किसान को यूरिया डीएपी खाद के लिए भटका रही है ,बीजेपी सरकार, महेंद्र सिन्हा,(महासचिव जिला युवा कांग्रेस राजनांदगांव ग्रामीण)
छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी सरकार बनी तब से आम गरीब जनता किसान को परेशान किया गया हैं, सुशासन तिहार भी फ्लॉप रहा और अब किसानी के समय में डीएपी यूरिया खाद के लिए किसान भटक रहा हैं,ब्लेक में महंगी कीमत पर खाद खरीदने में मजबूर किसान,बीजेपी सरकार कुशासन की प्रतीक है जिसमें आम गरीब जनता किसान को परेशान किया जा रहा हैं।
किसानी के समय में किसान को खाद नहीं मिलना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी हैं ,
सुशासन तिहार में गरीब जनता द्वारा आवेदन देकर मांग या शिकायत किए है उनका निराकरण, नहीं हुआ हैं ।
सरकार सिर्फ दारू बेचने में मग्न हैं,किसान की समस्या का इनके पास कोई हल नहीं,खाद पूर्ति करने में पूरी तरह फ्लॉप बीजेपी सरकार,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments