Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: पांच दिवसीय हड़ताल पर गये सक्ति ब्लाक के राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के कार्यकर्ता...*

 *पांच दिवसीय हड़ताल पर गये सक्ति ब्लाक के राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के कार्यकर्ता...*




सक्ती। हम आपको बता दें कि सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान ) जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों प्रकार के कार्य योजना संचालित किया जा रहा हैं। जिसकी निगरानी के लिए अलग अलग संकुलो में सैंकड़ों कार्यकर्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत कार्य करने वाले संकुल स्तर पर पीआरपी कार्यकर्ता का मानदेय 25,000 रूपये करने, संकुल व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत एफएलसीआरपी का मानदेय 10 हजार रूपये करने, आरबीके का मानदेय 8 हजार रूपये करने, संकुल स्तर ग्राम पंचायत फील्ड स्तर पर कार्यरत ईपीसीआरपी का मानदेय 8 हजार रूपये सक्रिय महिला का मानदेय 5 हजार बैंक मित्र 8 हजार करने जैसे प्रमुख मांगों को लेकर सभी बिहान कार्यकर्ता 5 दिवसीय हड़ताल पर बैठ गये है।

इस संबंध में अपने मांगों का ज्ञापन कलेक्टर सक्ती को सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी है कि बिहान योजना के तहत कार्यरत पीआरपी, एफएलसीआरपी, आरबीके, सक्रिय महिला, कृषि सखी, पशु सखी, बैंक मित्र, ईपीसीआरपी के द्वारा बहुत मन लगाकर कार्य किया जा रहा है। जनपद व जिला स्तर के द्वारा किये गये कार्य को पंचायत व गांव स्तर तक कार्य किया जा रहा है लेकिन उक्त कार्य हेतु हमें अति अल्प मानदेय दिया जा रहा है, इससे हम सब सामुदायिक संवर्ग / कार्यकर्ता अपने मानदेय से संतुष्ट नहीं है, क्योकि जिस तरह से हमसे कार्य लिया जाता है, उसके अनुसार मानदेय नहीं दिया जाता है। विगत चार साल से हमारे मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। वर्तमान में महंगाई चरम सीमा में है जिससे सभी बिहान कार्यकर्ता आहत है और शासन की अव्यवस्था से क्षुब्ध होकर 21 से 25 मार्च तक पांच दिवसीय हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य है।



*छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments