Ticker

6/recent/ticker-posts

Mainpur: चारगढ़ झरिया साहू (तेली) समाज का पंचवर्षीय महाअधिवेशन का हुआ समापन*।

 *चारगढ़ झरिया साहू (तेली) समाज का पंचवर्षीय महाअधिवेशन का हुआ समापन*।






खरियार अंचल के ग्राम फुरसुंड में विगत दि. 25/4/2023 से28/4/2023 तक बड़े ही गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ प्रथम दिवस साहू समाज के युवाओं के द्वारा भक्त माता कर्मा मंदिर काण्डेकेला से मशाल यात्रा एवं शक्ति कलश प्रारंभ हो कर फुरसुंड सभा स्थल में स्थापित किया गया। द्वितीय दिवस भगवान सत्यनारायण स्वामी एवं कर्मा माता दुल्हा देव की स्थापना से कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष समाज प्रमुख श्री गौरव चंद्र साहू के प्रथम अभिभाषण से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात श्री डी एन साहू श्री राम धर साहू श्री तपन साहू श्री हषिकेश साहू श्रीमती सुकांन्ती साहू के संक्षिप्त भाषण पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की गई तृतीय दिवस सामाजिक नियमावली पर चर्चा संशोधन एवं अनेक सामाजिक समस्यायों पर गहन विचार मंथन किया गया । आंचलिक पदाधिकारियों का चयन केंद्रीय कार्यकारिणी का भी मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया खरियार अंचल ( क)   के अध्यक्ष श्री खगेश्वर साहू सचिव श्री तरुण साहू (ख) से श्री जम्बुलाल साहू सचिव श्री जयनंद साहू कालाहांडी (क)  से श्री टिके राम साहू सचिव श्री देवराज साहू और (ख) से श्री बिरंची साहू सचिव श्री वासुदेव साहू पानाबेडा अंचल से  श्री दीवानचंद साहू सचिव श्री कुर्ती वास साहू झरिगांव अंचल से श्री गोविन्द साहू देवभोग अंचल से हेजूराम साहू सचिव लीलाम्बर साहू कांन्दाडोंगर अंचल से श्री देवशरण साहू सचिव श्री टेकराम साहू उपाध्यक्ष श्री शेखर साहू कोषाध्यक्ष श्री मकरध्वज साहू निरीक्षक श्री लंम्बोधर साहू एवम् कानूनी सलाहकार श्री रमेश कुमार साहू निर्विरोध चुने गये।

चारगढ़ झरिया साहू समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू उपाध्यक्ष श्री झुमुकलाल साहू प्रवक्ता श्री पद्मनाभ साहू सहप्रवक्ता श्री ऋषिमणी साहू कोषाध्यक्ष श्री लिंगराज साहू सचिव श्री शोभा राम साहू श्री सचेन्द कुमार साहू समीक्षक श्री खेमा निधि साहू आदि पदों पर निर्विरोध रुप से चुने गये।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गलामणी साहू  सुफेद राम साहू विद्याधर साहू रंजन साहू पालेश्वर साहू श्रीमती लक्ष्मी साहू (सरपंच) श्रीमती डिग्री साहू श्रीमती बसंता साहू सुश्री प्रमिला साहू सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चों सम्मिलित हुए।


मुख्य अतिथि के रूप में चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा   श्री अधिराज पाणि ग्राही विधायक खरियार विधानसभा श्री गोवर्धन मांझी विधायक एवं संसदीय सचिव बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश चन्द्र मांझी झरिगाव विधानसभा क्षेत्र श्री लम्बोधर नियाल BJD जिला अध्यक्ष नुवापाडा एवं श्री तपेश्वर ठाकुर जी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद भी पहुंचे थे डाक्टर देवानंद साहू जी के द्वारा व कांन्दाडोंगर अंचल के युवा शक्तीयों के द्वारा प्रशस्ति पत्र और शाल श्रीफल से सभी समाज के वरिष्ट समाज सेवी तथा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी फुरसुंड के समस्त युवा शक्ति तथा नारी शक्तियों तथा समस्त ग्राम वासियों का विषेश सहयोग रहा।

कांन्दाडोंगर अंचल से श्री माणीकचंद साहू श्री शशि धर साहू श्री निलाधर साहू भूदेव साहू मूलचंद साहू मिश्रत साहू शेखर साहू प्रदीप कुमार साहू जुजैष्ठीर बंशी लाल साहू  साहू भुवेंन्द साहू झुमुकलाल साहू अरूण साहू पुरन सिंह साहू मेस साहू खिलावन साहू ये बंन्धुओ का विशेष सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे