Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: अक्ती तिहार एवं माटी पूजन तिहार पंडित शिव प्रसाद कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी मे मनाया**

 *अक्ती तिहार एवं माटी पूजन तिहार पंडित शिव प्रसाद कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी मे मनाया**


 *अध्यक्ष  गीता घासी साहू, विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष ने   किसानों को बीज एवं पौध वितरण किया **






राजनांदगांव। आदर्श ग्राम सुरगी में कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव एवं पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में कृषि महाविद्यालय सुरगी में 22 अप्रैल को अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया)  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य  अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। विशिष्ट अतिथि विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव एवं आनंद साहू सरपंच ग्राम सुरगी ,अध्यक्ष डॉ आर.एन.सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव ,ईजी.राजेंद्र कुमार स्वर्णकार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ.गुंजन झा वैज्ञानिक ,डॉ. ललित कुमार रामटेके, नीलम प्रसाद जैन प्राध्यापिका ,डॉ. पूजा साहू, विक्रम ठाकुर ,मधुसुकृत साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, के आतिथ्य में हुआ।

 अतिथियों द्वारा अक्ती तिहार के पावन पर्व उपलक्ष्य पर विधिवत  माटी पूजन कर श्रीफल तोड़कर, धान छिड़ककर कार्यक्रम शुभारंभ  किया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ, गुलदस्ता एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू एवं विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने किसानों को उन्नत बीज एवं पौध सामग्री वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष, डॉ आर.एन.सिंह अधिष्ठाता ने किसानों को अक्ती तिहार की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानी की शुरुआत अक्ती तिहार के दिन से हो जाते है यह हमारी परंपरा है इसको हमें जीवित रखना है।दो वर्षों से ऐसे आयोजन इस कृषि महाविद्यालय में हो रही है इसके लिए संस्था के प्रमुख एवं समस्त स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और श्रीमती गीता घासी साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के धरोहर संस्कृति को बचाने का काम यहां के छात्र-छात्राएं कर रहे हैं क्योंकि बहुत सारे बच्चों का रुझान विज्ञान, मैथेमेटिक्स पर है लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चों द्वारा कृषि से संबंधित विषय लेकर पढ़ाई करके किसानी से संबंधित नई नई तकनीक की जानकारी लेकर किसानों को अलग-अलग तकनीक से फसल का उत्पादन और किसानों को अपने जीवन में नए-नए प्रयोग कराकर और उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments