Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: नौकरी लगाने के नाम पर दैहिक शोषण किया पीड़िता ने कि थाने में शिकायत

 नौकरी लगाने के नाम पर दैहिक शोषण किया पीड़िता ने कि थाने में शिकायत   

  


बालोद :-मामला बालोद थाना क्षेत्र का है जहा पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए बालोद थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है पर एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी के द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है जब  की महिला उत्पीड़न मामले लो तो  तत्काल संघान में लेना चाहिए 

पीड़िता ने मीडिया कर्मी को बताया कि  रोजगार की तलाश में मय भटक रही थी  इस दौरान 15,,09,,2019 में घनश्याम साहू पिता रामसिंह साहू, निवासी ग्राम करतूटोला थाना मंगचुवा से जान पहचान हुई  बात करने पर उन्होने मुझे दिनांक 16.12. 2019 को मोटर सायकल में बिठाकर अपने घर लेकर गया, वहाँ उनकी दो साथी ईश्वर साहू एवं योगेश्वर प्रधान पहले से  मौजूद थे  तीनों ने मिल कर जबरदस्ती की और किसी को बताने पर, जान से मारने की धमकी देते हुए उनके द्वारा खीचे हुए  फोटो, विडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार इस तरह का  कृत्य करते रहें  लाक डाउन होने पर यह सिलसिला बंद हो गया था।फिर कुछ दिन बाद  दिनांक 21.03.2021 को घनश्याम साहू मेरे घर आये और  50,000/-हजार  रू. की मांग करते हुए विडियो वायरल करने की धमकी दिया पैसे नहीं होने पर दोना पत्तल की मशीन जिसकी कीमत लगभग 2,00,000/ रू. को उनका पुत्र गोयल साहू और रामसिह द्वारा दिनांक 25.07.2021 को लेकर चले गये। अभी कुछ दिन पहले किसी काम से  मय मंगचुवा गई थी तो घनश्याम साहू से  बस स्टेण्ड से मुलाकात होने पर पुनः हम बिस्तर होने का दबाव बना रहा था। विडियो वायरल की  धमकी मुझे अंदर से खोखला कर रही  है। उसके बाद दिनांक 13.04.2023 को फिर से ईश्वर साहू द्वारा जीवो ऑफिस, बालोद के पास सुबह 8 बजे 2,00,000/-रु. की मांग किया गया 16/ 04 /2023 को पांडे पारा निवासी शराब तस्कर अपराधी प्रवृत्ति के विजय हरदेल द्वारा रेस्ट हाउस में फिर धमकी दिया तथा दिनांक 17/04/2023 को रात्रि लगभग 9 बजे योगेश्वर प्रधान द्वारा वाट्सअप मे कॉल कर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया इस प्रकार उपरोक्त लोगो द्वारा मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे मैं काफी आहत एवं दुखी हो गई हूँ। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा18/04/2023 को बालोद थाना में किया गया है । 

प्रत्येक मां बाप का सपना होता है कि वे अपने बच्चों को 

पड़ा लिखा कर एक काबिल इंसान बनाए और अच्छा सा रोजगार या नौकरी करे पर आज की इस दौर में  हज़ारों कि  संख्या पर युवक ,युवतीयां पढ़ लिखकर बेरोजगार  घूम रहे हैं वहीं इस समाज में  कुछ दलाल किस्म के लोग भी है जो ऐसे लोगों पर गिद्ध नजर रखे रहते हैं और  मौका पाकर उनसे संपर्क करके उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए  ऐठते है  और कुछ ऐसे भी लोग है जो किसी औरत  व लड़की से संपर्क होने पर नौकरी के नाम पर दैहिक शोषण जैसे घिनौनी हरकत करने से भी बाज नहीं आते 

कुछ महिलाएं लोक लाज की डर व नौकरी मिलने की आस  में  उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाना चाहते पर इस समाज में कुछ महिलाएं ऐसे भी हैं कि बिना डर भाव के ऐसे लोगों का गंदाचेहरा  समाज में उजागर करना चाहते हैं  जिससे और कोई बहन बेटी इनके  चंगुल में फंसे lपुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी मामला गंभीर है


रिपोर्ट :-रूपचंद जैन

Post a Comment

0 Comments